शाखा प्रतिबिंब है संघ का – वीरेंद्र
कार्यक्रम में आकर हुआ अभिभूत – प्रमोद कसेरे
मथुरा।आरएसएस की शिवाजी शाखा का वार्षिकोत्सव शाखा स्थान शिशु मंदिर दीनदयाल नगर में सम्पन्न हुआ।
भगवा ध्वज के लगने के साथ प्रारम्भ हुए उत्सव में चयनित स्वयंसेवकों ने मंत्र मुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन किये।
सीटी के संकेत पर योग व्यायाम, सूर्यनमस्कार एवं समता के प्रयोग ने सहज ही लोगों का मन मोह लिया एवं दंड, नियुद्ध के प्रदर्शन देख कर दर्शकों ने दांतों तले उंगली दबा ली।
बौद्धिक देते हुए संघ के विभाग संघचालक वीरेंद्र ने कहा कि हमारी शाखाएं,समाज के लिए संघ का प्रतिबिंब होती हैं, जैसी हमारी शाखा एवम उसके स्वयंसेवकों का प्रदर्शन होता है, समाज संघ को उसी रुप में देखता है, अतः अपना एवं अपनी शाखा का स्तर हमेशा ऊंचा रखना चाहिए। वार्षिकोत्सव के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि वार्षिकोत्सव के प्रशिक्षण से हमारा अभ्यास और अच्छा हो जाता है।
कार्यक्रम अध्यक्ष रहे प्रमुख समाजसेवी प्रमोद कसेरे ने कहा कि वे आज संघ के कार्यक्रम में आकर सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं एवं प्रदर्शन कर रहे स्वयंसेवकों की प्रशंसा की। कार्यक्रम में शाखा का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिस में शाखा द्वारा किये गए समाज कार्यों का लेख-जोखा बताया गया।
कार्यक्रम का समापन संघ की प्रार्थना नमस्ते सदा वत्सले से हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य शिक्षक गौरव जैन रहे एवं अन्य गणशिक्षकों में मनोज सदर, दिलीप रहे, एवं व्यवस्थाओं में देवांशु, महेश आदि ने विशेष सहयोग किया।