–राष्ट्रीय अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप ब्राह्मण व सवर्ण समाज की समस्याओं की उठाई मांग
हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को ब्राह्माण एवं तथाकथित सवर्णों के साथ हो रहे अत्याचार, अपमान, उत्पीड़न, अन्याय व भेदभाव के संबंध में एक ज्ञापन अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ने सौंपते हुए श्री नड्डा से ब्राह्मण समाज / सवर्ण समाज व देश के हित में उपरोक्त मांगों को पूरा करने में आपसे सहयोग की अपेक्षा की है।
ज्ञापन में उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों सहित सभी सवर्णो की वास्तविक स्थिति का पता लगाने हेतु शक्ति सम्पन्न केन्द्रीय व प्रदेशीय आयोग का गठन किया जाये। भगवान परशुराम प्राकट्य दिवस पर अवकाश जिसे पूर्व सरकार ने घोषित किया था और योगी सरकार ने सत्ता में आते ही निरस्त कर दिया उसको शीघ्रातिशीघ्र घोषित किया जाये। मन्दिरों में सेवा करने वाले सभी पुजारी व पुरोहितों को कम से कम 5000 रुपये बतौर मासिक भत्ता दिया जाये। उत्तर प्रदेश में हुई ब्राह्मणों की हत्याओं, ऐनकाउन्टरों, फर्जी मुठभेड़ों व फर्जी मुकदमों की जाँच हेतु हाईकोर्ट के रिटायर्ड जजों की अध्यक्षता में कमेटी बनाकर जांच करायी जाये तथा पीडित ब्राह्मण परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाये। दो साल से जेल में भयंकर यातनायें झेल रही निर्दोष खुशी दुबे एवं अन्य ब्राह्मण महिलाओं को तत्काल रिहा किया जाये।
इस मौके पर पं. त्रिभुवन शर्मा, बृजेश शुक्ला, राजेश शर्मा ( LIC ), जयशंकर पाराशर, वीरेन्द्र उपाध्याय, जिलाध्यक्ष बृजेश वशिष्ठ, बृजेश गौतम एड़, अजय रावत, इं.महेशचन्द्र तिवारी आदि लोग मौजूद थे।