मथुरा। भारतीय जनता पार्टी महानगर, मथुरा के अंतर्गत सदर मंडल कार्यकर्ताओं के द्वितीय दिन के प्रशिक्षण शिविर में आज निर्भरता के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा का संदेश दिया गया।
सोमवार को प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन सदर मंडल अध्यक्ष विष्णु कुमार सैनी की अध्यक्षता में मथुरा महानगर के उपाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल द्वारा भाजपा के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
द्वितीय दिन के प्रथम सत्र में हेमंत अग्रवाल ने कहा कि पिछले सात दशकों में भारत ने खादय उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, सब्जी उत्पादन, नाभिकीय प्राधोगिकी, ऊर्जा सूचना प्राधोगिकी, बुनियादी ढांचा, औषधि विज्ञान, वैज्ञानिक कार्यबल और तकनीकी जानकारियों जैसे कई क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को हासिल किया है ।
शिविर के द्वितीय सत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व में जिला महामंत्री योगेंद्र चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत विकास के बारे में जानकारी दी।
तृतीय सत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व में जिला महामंत्री चिंताहरण चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को “अपना विचार परिवार” विषय पर व्याख्यान दिया।
चतुर्थ सत्र में मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के महापौर मुकेश आर्यबन्धु ने “भाजपा एवं हमारा दायित्व” विषय पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के द्वितीय दिन के अंतिम सत्र में भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय गोविल ने “भारत की वैचारिक मुख्यधारा हमारी विचारधारा” के ऊपर विचार व्यक्त किये।
इनसेट-
यह रहे मौजूद
इस मौके पर वर्ग व्यवस्थापक गुलाब चंद सैनी, मंडल प्रभारी विष्णुदास अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक गोविंद अग्रवाल, संचालक नरेश अग्रवाल, भाजपा वरिष्ठ नेता पूर्व चेयरमैन रविन्द्र पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जनार्दन शर्मा, संजय गोविल, उपाध्यक्ष सुरेंद्र प्रधान, ब्रजेश भारद्वाज, माधव उपमन्यू, तपेश भारद्वाज, जहारिया प्रसाद, डॉ हीरा अत्येन्द्र, रविन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे।