प्रकृति के हर जीव की हमारे लिए अहमियत : कुंवर नरेंद्र

टॉप न्यूज़

– दाना- पानी बैंक के तत्वाधान में पशु पक्षियों की जागरुकता पर की गई गोष्ठी का आयोजन

भरतलाल गोयल

मथुरा। दाना-पानी बैंक के तत्वाधान में बीते दिन पक्षियों की जागरूकता पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि रालोद के वरिष्ट नेता और उपाध्यक्ष कुँवर नरेंद्र सिंह रहे।
इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि हमें प्रकृति और उसके सृजन को समझना होगा और उचित मह्त्व देना होगा। उन्होंने कहा कि मनुष्य प्रकृति में सर्वाधिक विवेकशील प्राणी है। प्रकृति का समूचा सरंक्षण मनुष्य पर निर्भर है। कुँवर नरेंद्र ने कहा है भीषण गर्मी का आलम है। तापमान हर रोज उछाल ले रहा है। मनुष्य तो पंखे कूलर एसी आदि का उपयोग कर अपने अस्तित्व को कायम किए हुए है। लेकिन निरीह पशु पक्षियों का कौन धना धोरी है। संस्थाओ के रूप में मानव आगे आकर पुण्य कार्य में जुट रहे हैं तो प्रशंसनीय है। इस मौके पर फाउंडेशन के पदाधिकारी और कर्मचारी तथा शहर के प्रमुख लोग भी मौजूद थे। कार्यक्रम में पक्षियों को पानी रखने के लिए मिट्टी के बने कटोरे भी बांटे गए। लगभग 50 कतारों का वितरण मुख्य अतिथि द्वारा किया गया।

Spread the love