कोंह में बरप रहा कुदरत का कहर, फिर 3 की मौत

टॉप न्यूज़

– एसडीएम, एससीएमओ व स्थानीय विधायक मौके पर

भरतलाल गोयल

फरह। ब्लाक मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर प्रकृति की गोद में बसा कोंह गांव कुदरत के कहर का शिकार हो रहा है।,यमराज, के नंगे नाच ने गांव को हिला दिया है। मौत दर मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
पिछले 3 दिनों में गाँव में चार लोगों की मौत हो चुकी है । सोमवार को फिर रहस्मय बुखार तीन बच्चों टिंकू पुत्र हरि सिंह (9 वर्ष) , रुचि पुत्री भगवान सिंह (14 वर्ष) व हनि पुत्री वेदप्रकाश (5 वर्ष) को निगलगया। लगातार हो रही मौतों से गांव सदमे है। हर तरफ कोहराम मचा है। गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है। वह बीमार बच्चों का इलाज करने में जुट गई है। डॉक्टरो के अनुसार बच्चे डेंगू बुखार का शिकार हो कर दम तोड़ रहे हैं। दूसरी ओर ग्रामीणों का कहना है कि एकदम बुखार आता है और बच्चे का बदन नीला पड़ता है और अगले 20 मिनट में दम तोड़ देता हैं। अचानक हो रही धड़ाधड़ मौतों से प्रशासन सहम गया है। सोमवार को एसडीएम संजीव वर्मा, एसीएमओ डाक्टर दिलीप, विधायक पूरन प्रकाश गांव पहुचे। स्वास्थ्य व पुलिस अधिकारियो ने घर घर ग्रामीणों को बीमारी से बचने और मास्क लगाने को आगाह किया । एसडीएम ने गांव में सफाई के साथ साथ सेनेटाइजेशन भी कराया । इस कार्य में दर्जनो सफाईकर्मी जुटे रहे। डेंगू के साथ साथ कहीं कोरोना का तो कोई न्यू वेरिएंट पैदा नहीं हो गया, इस लिहाज से कोरोना की भी जांच करायी जा रही है। इस मौके पर
पूरन प्रकाश , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी मित्तल,कोविड इंचार्ज भूदेब सिंग, जिला महामंत्री देवेश पाठक ,महीपाल सिंह, मंडल अध्यक्ष भगवान सिंह,मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा ठा. सुरेश तरकर, मंडल महामंत्री संजय तरकर ,राजेंद्र प्रधान , एडीओ ( पंचायत) संजीव शर्मा ,डा. नारायण गौर तथा दर्जनो प्रधानो के साथ अन्य तमाम लोग वहां मौजूद रहे।

Spread the love