–कार्यरत कर्मचारियों ने मिशन निदेशक को भेजा था इस बारे में पत्र
मथुरा। महर्षि दयानन्द सरस्वती जिला अस्पताल में क्वालिटी मैनेजर डा.विनोद पवार द्वारा की गई आत्महत्या प्रकरण की जांच के आदेश दिए गए हैं। यहां कार्यरत कर्मियों द्वारा जांच कराने की मांग मिशन निदेशक से की गई थी। आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जाए। इसकी डीएम रिपोर्ट भेजेंगे।
पिछले दिनों बैतूल के महदगांव निवासी डा. विनोद पवार क्वालिटी मैनेजर जिला अस्पताल ने घर में आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं रहीं। बगैर पोस्टमार्टम कराए शव को एम्बुलेंस से उनके घर भिजवा दिया। शव को पत्नी लेकर गईं थीं। कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर अनिल गुप्ता ने भी शासन को पत्र लिखा। वहीं कार्यरत कर्मचारियों द्वारा भी मिशन निदेशक को पत्र लिखा। बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उनको मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था,जिसके कारण वह हमारे बीच में नही हैं। इसकी जांच हो और दोषी को सजा हो। कर्मचारियों के पत्र पर मिशन निदेशक ने डीएम/ अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति को पत्र लिखा है कि घटना के सम्बन्ध में जांच करते हुए आख्या मांगी गई है।