कोरोना: वैक्सीन लगते ही खिले लाभार्थियों के चेहरे

टॉप न्यूज़

मथुरा। मोहन मिष्ठान भंडार परिवार के तत्वावधान में स्वर्गीय बुद्धि लाल अग्रवाल की स्मृति में शुक्रवार को टीकाकरण कैंप का आयोजन कृष्णा नगर स्थित मियावाली धर्मशाला में किया गया। इस दौरान 400 लोगों को वैक्सीन लगाई गई ।
कृष्णा नगर मियावाली धर्मशाला में स्वर्गीय लाला बुद्धि लाल अग्रवाल की स्मृति में टीकाकरण कैंप का शुभारंभ राष्ट्रीय जन कल्याणकारी परिषद के प्रदेश महामंत्री नवीन सोनी एवं पार्षद प्रदीप अरोड़ा के द्वारा योगीराज भगवानश्री कृष्ण के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया। शुभारंभ करते हुए राष्ट्रीय जन कल्याणकारी परिषद के प्रदेश महामंत्री नवीन सोनी ने वैक्सीन लगवाने की अपील की।
पार्षद प्रदीप अरोड़ा ने बताया कि शिविर लगाकर स्वयंसेवी संस्थाएं कोरोनावायरस से समाज को बचाने के लिए बहुत सराहनीय प्रयास कर रहे हैं। समाज सेवी रजनी शर्मा द्वारा टीकाकरण कैंप में आए हुए डॉक्टर एवं नर्सों का पटुका उड़ा के स्वागत किया एवं सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान पार्षद बृजमोहन सैनी, भारतीय नमो संघ के मंडल अध्यक्ष वासुदेव शर्मा, समाजसेवी गणेश अग्रवाल, विजय बंटा, विजय प्रकाश, सुनीता उपाध्याय सोनू अग्रवाल व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष प्रणय शर्मा पीयूष खंडेलवाल नमो संघ के मीडिया प्रभारी अनूप चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।

कोरोना वैक्सीनेशन कैंप
मथुरा। प्रथम पहल फाउंडेशन द्वारा वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन शनिवार को मसानी चित्रकूट पर प्रात: 10 बजे से किया जा रहा है। मुख्य अतिथि भागवत विदुषी कीर्ति किशोरी हैं। यह जानकारी सीए अमित अग्रवाल ने दी। उन्होंने सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील की। इससे पूर्व फाउंडेशन ने कैंप लगाया था। इसमें 410 के टीके लगे थे।
शनिवार को लगेगी स्वास्थ्य केन्द्रों पर दूसरी डोज
मथुरा। जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों पर कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज शनिवार को लगेंगी। इसकी तैयारियां विभाग ने पूर्ण कर ली हैं। यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाक्टर मुनीष पौरूष ने दी। बताया कि शुक्रवार को निर्धारित केन्द्रों पर पहली एवं दूसरी डोज लाभार्थियों ने लगवाई।

Spread the love