मुख्य बिंदु
ग्राम पंचायतों में बनाये जा रहे मिनी सचिवालय ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान करें
तालाब एवं पोखरों के आस-पास का क्षेत्र हरियालीयुक्त बनायें
हर घर को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना सरकार का लक्ष्य
प्रत्येक घर को सीवर लाइन से जोड़ा जाये
कालोनियों के मुख्य मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाये
सेनेटरी इन्सपेक्टरों के कार्यों का रोस्टर एवं रजिस्टर बनाया जाये
क्षेत्रीय कमेटी बनाकर पार्कों की देख-रेख की जाये
आने वाले वर्षों में मथुरा को नम्बर वन के रूप में स्थापित किया जाये
राशन वितरण केन्द्रों के पास कोविड-19 वैक्सीन कैम्प लगाये जायें
शहर को जाम मुक्त बनाने की योजना तैयार की जाये
मथुरा। उत्तर प्रदेश ऊर्जामंत्री श्रीकान्त शर्मा द्वारा लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्राथमिकता वाले 37 बिन्दुओं पर विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि ग्राम पंचायतों में बनाये जा रहे मिनी सचिवालयों में लेखपाल, सचिव, प्रधान के साथ विभिन्न विभागों से संबंधित कर्मचारी बैठक के समय उपस्थित हों, साथ ही ग्राम मिनी सचिवालयों में आने वाले ग्रामीणों की समस्या का निदान किया जाये। उन्होंने कहा कि मिनी सचिवालय में सरकार की समस्त लाभकारी योजनाओं से अवगत कराया जाये तथा पात्र व्यक्तियों को उनका लाभ दिलाया जाये। मिनी सचिवालय के पास ही वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की जाये।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी नलों के द्वारा सभी को पानी उपलब्ध कराया जाये तथा पानी की शुद्धता की निरंतर टेस्टिंग करायी जाये। उन्होंने कहा कि अमृत योजना के तहत सभी घरों को गंगाजल उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने जल निगम से कहा कि ऐसी योजना बनायी जाये, जिससे पता चले की आगामी 15 वर्षों तक कितने एमएलडी गंगाजल की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बुलंदशहर से गंगाजल उपलब्ध हो रहा है, किसी ओर स्थान से भी गंगाजल उपलब्ध होने की संभावना हो, तो योजना तैयार की जाये। उन्होंने सीवर लाइन से शहर के प्रत्येक घर को जोड़ने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जनपद में डाली जा रही सीवर लाइन के चैम्बरों को समतल लेवल में रखा जाये, उन्हें ऊंचा न बनाया जाये, जिससे किसी को परेशानी हो। उन्होंने कहा कि अगर चेंबर उनके होंगे तो लोग उन पर कैसे चल पाएंगे।
श्रीकांत शर्मा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि शहर के मुख्य मार्गोें के साथ-साथ कालोनियों के मुख्य मार्गों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक किया जाये। उन्होंने कहा कि मथुरा एक धार्मिक एवं पवित्र स्थल है, इसको स्वच्छता में प्रदेश में नम्बर वन बनाना है। उन्होंने कहा कि नाले नालियां एवं शहर में निरंतर सफाई व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए सभी सेनेटरी इन्सपेक्टरों के कार्यों का रोस्टर एवं रजिस्टर बनाया जाये तथा उनके द्वारा प्रतिदिन कितने क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया है उसको भी अंकित किया जाये।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नगर में विभिन्न स्थानों पर बनाये जा रहे पार्कों की देख रेख करने के लिए क्षेत्रीय कमेटी बनायी जाये तथा उन्हें देख रेख की जिम्मेदारी सौंपी जाये। मंत्री जी को बताया गया कि 13 पार्कों के लिए पैसा आया, जिसमें 06 पार्क कुछ समय बाद पूर्ण हो जायेंगे। उन्होंने पिंक शौचालय एवं सार्वजनिक शौचालय, निरंतर कार्य करने के साथ-साथ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि राशन वितरण केन्द्रों के पास कोविड-19 वैक्सीन कैम्प लगाये जायें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डाॅ0 नितिन गौड़, उप जिलाधिकारी सदर प्रशांत नागर, अपर नगर आयुक्त सतेन्द्र कुमार, डाॅ0 भूदेश सिंह, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 पीके गुप्ता, पीडी बलराम कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।