मथुरा। शनिवार शाम को हाईवे क्षेत्र में रेलवे पुल और नरहौली गांव के बीच युवक-युवती के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। युवक-युवती के शव मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। धीरे धीरे यह खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए लेकिन कोई भी युवक युवती की शिनाख्त नहीं कर सका। समाचार लिखे जाने तक पुलिस मृतक युवक युवती की शिनाख्त में जुटी थी।
इस घटना के पीछे लोग प्रेम प्रसंग का मामला होने की चर्चा करते दिखे।