फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगा प्राप्त किया टेंडर, आरटीआई में हुआ खुलासा

Uncategorized


सिंचाई विभाग के नये निरीक्षण भवन के निर्माण कार्य को मांगी गई निविदा
-निविदा प्रपत्रों में लगाया गया था आवास विकास परिषद द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र
-अधीक्षण अभियंता सिंचाई से की गई जांच की मांग, टेंडर निरस्त कर की जाए कार्यवाही

आगरा-मथुरा: सिंचाई विभाग के नये निरीक्षण भवन के निर्माण कार्य हेतु अधीक्षण अभियंता द्वारा मांगी गई ई-निविदा में लगाए गए फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र का खुलासा हुआ है। इस बारे में सूचना के अधिकार के तहत सूचना मांगी गई थी।
अधीक्षण अभियंता तृतीय मण्डल सिंचाई कार्य आगरा के द्वारा कार्य के लिए ई-निविदा मांगी गई थी। इसमें दो ठेकेदारों ने भाग लिया। एक ठेकेदार द्वारा निविदा प्रपत्रों के साथ अनुभव प्रमाण पत्र लगाया और विभागीय मिली भगत से टेंडर प्राप्त कर लिया। इसकी शिकायत मै. अमित इंजीनियर ने अधीक्षण अभियंता से लिखित रूप से कर जांच कराने की मांग की। साथ ही जन सूचना अधिकार के तहत अनुभव प्रमाण पत्र की उप्र आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता भी जानकारी मांगी गई। आवास विकास परिषद ने लिखित रूप में मै. अमित इंजीनियर को बताया कि यह अनुभव प्रमाण पत्र इस कार्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है। फर्जीबाडे के खुलासे के बाद इसकी सूचना सिंचाई विभाग के अधिकारियों को दी गई है। टेंडर निरस्त कर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई है। बताया जा रहा है इस टेंडर के द्वारा पांच करोड़ के कार्य कराए जायेंगे।

Spread the love