मथुरा। वृंदावन में हाईटेंशन लाइन की शिफ्टिंग के दौरान करंट से झुलसे दस मजदूरमथुरा। वृंदावन में चैतन्य विहार के समीप हासानंद गोशाला में बिजली की हाईटेंशन लाइन की शिफ्टिंग के दौरान करंट से 10 मजदूर झुलस गए। झुलसे मजदूरों को फौरन सौ शैया अस्पताल भर्ती कराया गया है। झुलसे मजदूरों ने बताया कि वहां मौजूद ठेकेदार एवं बिजली विभाग के अधिकारी घटना के बाद बजाय उनकी मदद करने के वहां से भाग खड़े हुए।
वर्तमान में वृंदावन के चैतन्य विहार के निकट हासानंद गोशाला में निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान वहां से गुजर रही बिजली की दो हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट कराया जा रहा था। तभी अचानक लाइन के पास से गुजर रही दूसरी हाईटेंशन लाइन में करंट आने से पास ही गाढ़ा जा रहा एक विद्युत पोल लाइन से टकरा गया। जिससे पोल में करंट फैल गया। इस दौरान वहां काम कर रहे दस मजदूर करंट से झुलस गए। मजदूरों की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण वहां पहुंच गए और झुलसे मजदूरों को उपचार के लिए 100 सैया अस्पताल भर्ती कराया है।
घायल मजदूरों में रमनलाल निवासी नगला पोलूआ महावन, नरेंद्र, कुलदीप, हेमंत, हीरो निवासी मनोहरपुर महावन, पुष्पेंद्र, राहुल, इंद्रजीत, रवि निवासी नगला पोलुआ, खेमू निवासी सादाबाद शामिल हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
वृंदावन क्षेत्र में लाइन शिफ्टिंग के दौरान हुई इस दुर्घटना की रिपोर्ट एक्सईएन कृष्णानगर-एसडीओ मसानी से मांगी गई है। एक्सईएन टेस्ट को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिसकी भी लापरवाही होगी उसके विरूद्ध कार्रवाई होगी।
-आनंद प्रकाश, अधीक्षण अभियंता शहरी विद्युत वितरण निगम मथुरा