लक्ष्मीनगर बिजलीघर क्षेत्र में टीमों ने 73 स्थानों पर पकड़ी चोरी, लाखों का होगा जुर्माना

टॉप न्यूज़

मथुरा। बिजली विभाग की टीमों ने लक्ष्मीनगर बिजलीघर क्षेत्र में अभियान चलाते हुए 73 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। बिजली चोरी में गड़बड़ी करने वाले उपभोक्ताओं पर लाखों का जुर्माना होगा। पिछले दिनों मथुरा जोन के चीफ इंजीनियर एसके जैन द्वारा बैठक में चेकिंग के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में एसडीओ सचिन द्विवेदी के निर्देशन में टीमों ने पचावर, लक्ष्मीनगर, रावल, गोकुल क्षेत्र में 73 स्थानों पर चोरी पकड़ी। जेई रामकुमार प्रेमी, जेई यदुवेन्द्र सिंह, जेई सुशील कुमार, जेई रूपनारायण द्वारा टीम के साथ चेकिंग की। अभियान दिन एवं रात में चलाया गया। बकाए पर भी कनेक्शन कटवाए गए। एसडीओ लक्ष्मीनगर ने प्रगति से चीफ इंजीनयर,एसई देहात राजीव कुमार एवं एक्सईएन राया सिद्धार्थ रंजन को अवगत कराया है। चेकिंग रिपोर्ट डिवीजन कार्यालय भेजी जा रही हैं। रिपोर्ट के आधार पर जुर्माना बनाया जाएगा।

Spread the love