मथुरा। शहर की कृष्ण विहार कॉलोनी बीएसए रोड निवासी छात्र जतिन कुमार सिंह का नीट के माध्यम से एमबीबीएस में सलेक्शन हुआ है। उनको सिद्धार्थ नगर का मेडिकल कॉलेज एलॉट हुआ है। जतिन के पिता धर्म सिंह बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षक हैं। इस खुशी के मौके पर मिठाई का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उदयराम , अमर सिंह, सुरेश चन्द चौधरी , धर्मपाल बोहरा, गोकुल चंद, ओमपाल बोहरा, रामभरोसी, सीताराम , सुरेन्द्र सिंह, तेज सिंह एडवोकेट, बहादुर सिंह, ओम प्रकाश सागर, प्रेम सिंह, पप्पू, हरिओम सागर, दिलीप आदि ने छात्र एवं परिजनों को बधाई दी।