शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर 151 शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया
वृंदावन/ मथुरा। बाल विकास परिषद, रोटरी क्लब वृंदावन हेरिटेज एवं अवध गोविंद फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में स्व गिरधारी लाल अग्रवाल- सुधा अग्रवाल की पुण्य स्मृति में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर गुरु जन शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रमणरेती क्षेत्र स्थित अवध गोविंद विहार के सभागार में किया गया।
समारोह में मथुरा व वृंदावन के 151 प्रधानाचार्य एवं प्रधानाचार्य को शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि -‘मैं स्वयं अध्यापक परिवार से आता हूं मेरे बाबा व पिता अध्यापक रहे और मैं कह सकता हूं आज जो कुछ भी हूं वह अपने अध्यापकों की शिक्षा के बल पर हूं। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज की धुरी होता है। हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों को समाज व राष्ट्र के प्रति समर्पित करने का दायित्व शिक्षक का ही है। यदि शिक्षक अपनी जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा व लगन के साथ निभाए तो भारत आने वाले दिनों में संपूर्ण विश्व के अंदर महाशक्ति के रूप में उभर कर सामने आएगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संपूर्ण जनता के लिए जन कल्याण निकाल बिना किसी भेदभाव के किए जा रहे हैं। अध्यक्षता करते हुए मथुरा वृंदावन नगर निगम के उप सभापति राधा कृष्ण पाठक ने कहा कि स्वस्थ समाज की आधारशिला शिक्षक होते हैं। जिस तरह से कोरोना काल में सबसे अधिक आर्थिक तंगी का शिकार हुए शिक्षकों ने अपनी भूमिका का निर्वहन किया, वह वास्तव में सराहनीय व अनुकरणीय है।
भाजयुमो के महानगर जिलाध्यक्ष यज्ञदत्त कौशिक ने कहा कि शिक्षकों के बिना उन्नत राष्ट्र और परिपक्व समाज की परिकल्पना को कभी साकार नहीं किया जा सकता। समाज में शिक्षक की भूमिका उस तरह से है जिस तरह से शरीर में आत्मा की भूमिका होती है।
रोटरी क्लब ऑफ वृंदावन हेरिटेज के अध्यक्ष भरत शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के ऊपर सबसे अधिक जिम्मेदारी होती है। वह अपने परिवार के साथ विद्यालय परिवार और उसमें पढ़ने वाले हजारों बच्चों के परिवार को मजबूत बनाने का कार्य अपनी शिक्षा के बल पर करते हैं।
इससे पूर्व अतिथियों द्वारा 151 शिक्षक व शिक्षिकाओं को शिक्षा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बाल विकास परिषद के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, नवीन चौधरी, ठा हरीवल्लभ सिंह, शंभू चरण पाठक, स्वामी अवधेश शर्मा, कृष्णा चौधरी, अतुल गोयल, मुकेश कृष्ण शर्मा, अनुज, गोविंद, राधा कांत शर्मा, विष्णु गोला, शैलेंद्र सिंह, डॉक्टर सचिन अग्रवाल, हरिकांत नागपाल, महिमा अग्रवाल, मुकुल वासनिक, मुकुंद शर्मा, मनीष वर्मा , बालमुकुंद शास्त्री, विनोद जायसवाल, आशीष ठाकुर, कृष्णा शर्मा, अशोक शर्मा आदि उपस्थित थे।
समारोह का संचालन संयोजक एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ देव प्रकाश शर्मा ने किया।