मुख्य चिकित्सा अधिकारी की देख रेख में क्षय रोग विभाग के कर्मी जायेगंे प्राईवेट चिकित्सकों, केमिस्ट एवं लैब के पास जायेंगे
मथुरा। विगत 26 दिसम्बर 2020 से टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान संचालित है । अभियान के प्रथम चरण में दिनांक 26 दिसम्बर से 01 जनवरी तक जनपद के विभिन्न अनाथालय, जिला कारागार, बाल संरक्षण गृह नारी निकेतन आदि में जाकर क्षय रोगियों की खोज का अभियान चलाया गया । प्रथम चरण में चहाॅ 100 से अधिक संभावित व्यक्तिओं के बलगम की जाॅच हुई वहीं उनमें 04 व्यक्तिओं को जाॅच उपरांत उपचार पर रखा गया ।
द्वितीय चरण दिनांक 02 जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी तक सक्रिय क्षय रोग अभियान चला । उक्त अभियान में जनपद मथुरा की 20 प्रतिशत जनसंख्या जैसे मलीन बस्ती, दूर दराज के गाॅव, आदि प्रकार के ग्रामीण एवं शहरी अंचलों में चलाया गया। उक्त अभियान में कुल 2900 से अधिक संभावित व्यक्तिओं के बलगम की जाॅच हुई वहीं उनमें 150 व्यक्तिओं को जाॅच उपरांत उपचार पर रखा गया ।
जनपद मंे अभियान का तृतीय चरण की शुरूआत जनपद मथुरा में दिनांक 13 जनवरी से शुरूआत हुई । अभियान के अन्तर्गत जनपद में कार्यरत प्राईवेट चिकित्सको / चिकित्सालयों/केमिस्ट/पैथालाॅजी से मिलकर उनसे क्षय रोगियों को नोटिफाईड करने हेतु जागरूक किया जायेगा । इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुये डा. संजीव कुमार जिला क्षय रोग अधिकारी, मथुरा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा अपने जारी गजट नोटिफिकेशन द्वारा प्रत्येक चिकित्सक/अस्पताल/पैथाॅलोजी/केमिस्ट को अपने द्वारा उपचार किये जाने वाले रोगियों की सूचना सरकारी सिस्टम को देनी अनिवार्य है । जनपद मथुरा में विगत वर्ष 2019 में 12577 तथा वर्ष 2020 में 8579 क्षय रोगियों को नोटिफाइड किया गया है । जनपद मथुरा का प्राईवेट नोटिफिकेशन अन्य जनपदों से अच्छा रहा है तथा आई एम ए मथुरा का सरहनीय योगदान है । जनपद मथुरा तृतीय चरण हेतु कुल 24 टीमों का गठन किया गया है जो कि प्रत्येक प्राईवेट प्रोवाईडर के पास जायेगीं। टीम का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला क्षय रोग केंद्र मथुरा पर आयोजित किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रचना गुप्ता ने इण्डियन मेडीकल एसो. से अपील की वह अपने यहाॅ चिन्हित हो रहे प्रत्येक क्षय रोगी की सूचना जिला क्षय रोग अधिकारी कार्यालय को अवश्य उपलब्ध कराऐं साथ ही उन्होने प्रत्येक केमिस्ट शाप वालों से अपेक्षा की वह अपने यहाॅ वह शेड्यूल एच-1 रजिस्टर अपडेट रखें तथा जिन भी व्यक्तिओं को क्षय रोग की दवा बेची जा रही है उसकी सम्पूर्ण जानकारी जिला औषधि निरीक्षक के माध्यम से जिला क्षय रोग अधिकारी, मथुरा को उपलब्ध करायें ।