मथुरा। 23 जुलाई 2024 को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण मोदी 3.0 सरकार का आम बजट पेश करेगी। गत एक फरवरी 2024 को अंतरिम बजट पेश किया गया था। हम सभी जानते है अब केंद्र में एनडीए की सरकार है। सरकार अपने सहयोगी दलों और जनता को खुश करने के लिए कुछ लोकलुभावन उद्घोषणा कर सकती है। सरकार कृषि क्षेत्र, शिक्षा क्षेत्र, स्वास्थ क्षेत्र में कुछ बड़े निवेश की उदघोषणा कर सकती है। वही पूंजी गत व्यय का बड़ा पैकेज की उद्घोषणा की संभावना है। सूक्ष्म और लघु उद्योगों के लिए कुछ विशेष पैकेज ला सकती है।
सीए ब्रांच अध्यक्ष मुकुल शर्मा,सीए रोहित कपूर,सीए अमित अग्रवाल,सीए अनुराग खंडेलवाल, सीए चिराग अग्रवाल, सीए रोहित गंगवानी,सीए सोनिया अग्रवाल आदि सीए को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं। सभी ने अपना-अपना पक्ष रखा है। सीए अनुराग सीए ब्रांच के सचिव सीए रवि अग्रवाल का कहना है कि टीडीएस औऱ टीसीएस की धाराओं में कुछ बड़े बदलाव की संभावना है। कर विमुक्त आय का दायरा बढाया जा सकता गई। पेट्रोलियम को जीएसटी में लाकर बदलाव कर सकती है। जीएसटी में लगने वाली पैनल्टी को कम कर सकती है।
-लॉन्गटर्म कैपिटल गेन की टैक्स रेट 20% से 15% होने की उम्मीद है।
-हाउसिंग ऋण पर देय ब्याज की छूट 200000 से 300000 तक होने की संभावना
-किराया की इनकम पर मिलने वाली स्टैंडर्ड डिडक्शन 30% से 40% की उम्मीद
-60 वर्ष से कम आयु वाले करदाता को मेडिक्लिम प्रीमियम की छूट 25000 से 40000 तक एलान संभव
-शेयर पर होने वाले शॉर्टटर्म केपिटल गेन 15% से 10% कर निवेशकों को राहत प्रदान की जा सकती है।
-धारा 194Q और 206C(1h) की सीमा 10 करोड़ से घटाकर 8 करोड़ कर सकती है।
-पुराने टैक्स स्लैब को कब तक चालू रखना उसके संकेत वित्रमंत्री जी दे सकती है।
-लॉन्गटर्म केपिटल गेन की कारविमुक्त सीमा 100000 से 200000 होने की उम्मीद
-पार्टनरशिप फर्म पर लगने कर रेट 30% से 25% होने की उम्मीद
-नई टैक्स रेजीम में 800000 तक कि इनकम पर 5% टैक्स की उम्मीद
-धारा 80 TTA की सीमा 10000 से 20000 तक कि उम्मीद
-23 जुलाई को पेश होने वाले आम बजट से संभावना है
-नई कर रेजीम में करमुक्त आय की लिमिट 500000 तक की जाए।
-वेतनभोगी करदाता को मिलने वाली स्टैंडर्ड डिडक्शन 50000 से 100000 तक होने की संभावनाएं है।
-पुरानी कर रेजीम के लिए 80सी की लिमिट 150000 से 200000 तक पहुचने की संभावना है।