यमुना एक्सप्रेस वे पर पीछे से आ रही टाटा 407 ने सीओ मांट की गाड़ी को रौंदा-सिपाही की मौत

टॉप न्यूज़

सीओ नीलेश मिश्रा और सिपाही संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल

पंचनामा भर मृत सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

मथुरा-सुरीर। थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार रात करीब 11:40 बजे गश्त के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी मांट की गाड़ी में पीछे से आ रही टाटा 407 ने टक्कर मार दी जिसमे क्षेत्राधिकारी मांट और एक सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गए जिनका मथुरा के सिटी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है जबकि क्षेत्राधिकारी की गाड़ी के चालक सिपाही की मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार सोमवार रात क्षेत्राधिकारी मांट नीलेश मिश्रा की सरकारी जीप खराब हो जाने के कारण हमराह सिपाही संतोष कुमार चालक सिपाही विपिन कुमार के साथ इंडिका विस्टा कार संख्या यूपी 41 जी 0426 से यमुना एक्सप्रेस वे पर मांट से सुरीर की तरफ जा रहे थे तभी आगरा से नोएडा की तरफ माइल स्टोन 90 पर पीछे आ रही टाटा 407 संख्या डीएल 1 एल डब्ल्यू 4313 ने टक्कर मार दी।टक्कर लगने से क्षेत्राधिकारी नीलेश मिश्रा और हमराह सिपाही संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो जिन्हें एम्बुलेंस द्वारा मथुरा के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वही चालक सिपाही विपिन कुमार की इलाज को ले जाते समय मौत हो गयी।मृत चालक सिपाही विपिन कुमार के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।चालक विपिन कुमार पुत्र सूर्य प्रकाश जपारा थाना जसराना जनपद फिरोजाबाद के निवासी थे तथा पुलिस लाइन मथुरा की परिवहन शाखा में तैनात थे।क्षेत्राधिकारी की कार में टक्कर मारने के मामले में सिपाही संतोष कुमार द्वारा 279,337,338,304ए,427 आईपीसी की धाराओं में थाना सुरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराया है।सुरीर पुलिस द्वारा टाटा 407 को कब्जे में लिया गया है जबकि टाटा 407 का चालक मौके से फरार हो गया।

यू टर्न लेते समय हुआ हादसा

सोमवार रात यमुना एक्सप्रेस वे पर क्षेत्राधिकारी नीलेश मिश्रा की गश्त करने की ड्यूटी थी सरकारी जीप खराब हो जाने की वजह से इंडिका विस्टा से एक हमराह और चालक के साथ गश्त पर निकले थे माइल स्टोन 90 के समीप यू टर्न लेते समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार टाटा 407 ने टक्कर मार दी जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी और इलाज को ले जाने के दौरान चालक की मौत हो गयी जबकि क्षेत्राधिकारी नीलेश मिश्रा और हमराह संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।

Spread the love