मथुरा। स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत शासन द्वारा 7 मार्च 2023 से 30 मार्च 2023 तक स्वच्छोत्सव 2023 अभियान चलाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में ‘‘नवदेवी सम्मान‘‘ समारोह के अन्तर्गत आगामी नवरात्रि पर्व के दृष्टिगत माँ दुर्गा के 9 स्वरूपों के अनुसार निकाय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के प्रयासों को पहचान कर 09 श्रेणीयों में प्रथम स्तर पर मंगलवार को नगर आयुक्त अनुनय झा ने निम्नवत् श्रेणीनुसार प्रशस्ति पत्र एवं 02-02 डस्टबिन वितरित करते हुये महिलाओं का सम्मान को किया गया।
प्रथम श्रेणी में
1- श्रीमती लक्ष्मी देवी,
2- श्रीमती सोनिया माथुर,
3- श्रीमती शिवानी चौधरी
इनके स्वंय सहायता समूहों के द्वारा नगर निगम मथुरा-वृन्दावन क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालयों के संचालन का कार्य किया जा रहा है।
द्वितीय श्रेणी में
1- श्रीमती अनुहलदर
2- श्रीमती मालती दुबे
3- श्रीमती पार्वती मिस्त्री
महिला आश्रय सदन वृन्दावन के ब्रज गंधाप्रसाद समिति की
इनके द्वारा मंदिरों पर अर्पण किये गये फूलों से गुलाल, फेशपैक एवं अगरबत्ती बनाकर विक्रय किया जा रहा हैं।
1- श्रीमती रामबेटी ठाकुर
2- श्रीमती तुलसी
3- श्रीमती मीना जाधव
महिला आश्रय सदन वृन्दावन के ब्रज गंधाप्रसाद समिति की
इनके द्वारा मंदिरों पर अर्पण किये गये फूलों से गुलाल, फेशपैक एवं अगरबत्ती बनाकर विक्रय किया जा रहा है
चतुर्थ श्रेणी में
1- श्रीमती सुन्दरी पत्नी श्री हरी सफाई मित्र
2- श्रीमती मीरा पत्नी श्री निरंजन, सफाई मित्र
3- श्रीमती राजकुमारी पत्नी श्री अमर सिंह, सफई मित्र
उत्कृष्ट सफाई कार्य करने हेतु।
पंचम श्रेणी
1- श्रीमती कल्पना
2- श्रीमती तानिया
इनके द्वारा साॅलिड एवं लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के दृष्टिगत प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
1-श्रीमती कमलेश दीक्षित
2-श्रीमती रंजना शर्मा
3- श्रीमती सीमा शर्मा
इनके समूह द्वारा गोबर से दीपक बनाये जाते हैं।
सप्तमी श्रेणी
1-श्रीमती बबीता अग्रवाल,
2- श्रीमती रागिनी अग्रवाल
3- श्रीमती सुची अग्रवाल
अपने क्षेत्रान्तर्गत सामुदायिक खाद बनाया जाता है एवं लोगों को प्रेरित किया जा रहा है।
अष्ठमी श्रेणी
1- श्रीमती रजनी शर्मा,
2- श्रीमती लक्ष्मी देवी,
3- श्रीमती राजवती
इनके समूह के द्वारा नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के अन्तर्गत विभिन्न सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालयों का संचालन मानकों के अनुरूप कराने से जन-मानस में नगर निगम की छवि अनुकूल बनी है।
नवमी श्रेणी
1- डाॅ. अनीता मुदगल,
2- श्रीमती सीमा यादव
3- श्रीमती योगेश चैधरी
इनके द्वारा अपने वार्ड के अन्तर्गत स्वच्छता के प्रति क्षेत्रीय निवासियों को जागरूक किया जा रहा है।
उक्त सम्मान समारोह में अनिल कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त, नीतू सिंह परियोजना अधिकारी डूडा, एसएस यादव क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी, दीपांजलि शर्मा, रोहित वार्ष्णेय, सैनिटेशन एक्सपर्ट, विनीत कुमार द्विवेदी, आईटी एक्सपर्ट एवं आशीष गौतम कंप्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।