केएम हॉस्पिटल में हुआ कैंसर का सफल ऑपरेशन

देश

मॉडीफाइड रेडिकल मास्टेक्टॉमी के जरिए महिला के कैंसरयुक्त हिस्से को निकाला बाहर, बचाई विमेलश की जान

मथुरा। दो साल से स्तन कैंसर से परेशान महिला का केएम हॉस्पिटल में सफल ऑपरेशन हुआ है। महिला की जान बचाने के लिए ऑपरेशन के दौरान महिला की दाहिने तरफ के स्तन से कैंसर युक्त 15×10 सेंटीमीटर की गांठ को निकाल कर अलग कर दिया है। अलग किए हिस्से को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। ऑपरेशन के बाद महिला पूरी तरह स्वस्थ है और सफल सर्जरी होने पर केएम विवि के कुलाधिपति किशन चौधरी ने विभागाध्यक्ष सहित टीम को बधाई दी है।

राया निवासी महिला विमलेश (55) को दो साल पूर्व स्तन कैंसर की जानकारी हुई। मरीज ने प्राइवेट अस्पतालों में दिखाया तो करीब साढ़े चार लाख रुपये का खर्चा बताया। स्वास्थ्य की राजधानी कहलाने वाले केएम हॉस्पिटल की प्रचार-प्रसार विभाग की टीम गांव गांव में सस्ते और अच्छे इलाज का प्रचार कर रही है। जिससे गरीबों को इलाज का फायदा भी मिल रहा है। विमलेश अपने पति बलवीर के साथ केएम पहुंची और ओपीडी में निःशुल्क पर्चा बनवाने के बाद सर्जरी डिपार्टमेंट के यूनिट हैड डा. सागर मित्तल, डा. रोहताश सिंह से मिली। कई जांच के बाद स्तन कैंसर की पुष्टि हुई। महिला का दूसरी स्टेज पर कैंसर पहुंच चुका था। डा. सागर मित्तल, डा. रोहताश सिंह, डा. रोहिता सिंह, डा. बच्चू श्रीवास्तव, डा. स्नेहल सिंह, डा. शरद रेड्डी, डा. पल्लवी त्यागी, डा. दुर्गेश यादव ने ऑपरेशन किया इस दौरान ओटी के इंचार्ज डा. संदीप और एनीस्थीसिया विभागाध्यक्ष डा. अचल सिंह, नर्सिंग से प्रेमचंद, मुन्ना ऑपरेशन थिएटर में मौजूद रहे। यह ऑपरेशन करीब दो घंटे 30 मिनट तक चला। इसमें महिला के दाहिने स्तन में कैंसर युक्त 15×10 सेंटीमीटर की गांठ को मॉडीफाइड रेडिकल मास्टेक्टॉमी सर्जरी के माध्यम से निकाल दिया गया। ऑपरेशन के बाद महिला स्वस्थ है। जल्द ही उसकी छुट्टी कर दी जाएगी। विवि के कुलाधिपति ने सर्जरी विभाग के यूनिट हैड व उनकी टीम की पीठ थपथपाई।
डा. सागर मित्तल ने बताया कि इस प्रकार के कैंसरों का इलाज दिल्ली, जयपुर जैसे बड़े शहरों में किया जाता है, जहां लाखों रुपए का पैकेज होता है, केएम हॉस्पिटल में यह पहला ब्रेस्ट कैंसर का सफल ऑपरेशन किया गया है, जिसमें बहुत ही कम खर्चा मरीज का व्यय हुआ है।

Spread the love