![](https://news4live.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250214-WA0001.jpg)
![](https://news4live.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250214-WA0002-753x1024.jpg)
![](https://news4live.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250214-WA0003-999x1024.jpg)
![](https://news4live.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250214-WA0004-706x1024.jpg)
![](https://news4live.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250214-WA0005-694x1024.jpg)
मथुरा। जेईई मैंस का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। पिछली वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस मॉडर्न सीनियर सेकंडरी विद्यालय के विद्यार्थियों ने परीक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया है। इसमें दैविक राठौर ने 99.92 प्रतिशत प्राप्त किए हैं, राधिका त्यागी ने 97.68 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं, नीशू ने 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए ,आकाश ने 94% अंक प्राप्त किए। दिव्यांशु मीणा ने 91.40 अंक प्राप्त किए। इन सभी छात्रों से बात करने पर इन्होंने बताया कि उनकी इस उत्कृष्ट सफलता के पीछे उनके अध्यापक गण तथा उनके परिवार का विशेष योगदान है । इस श्रेष्ठ सफलता पर मथुरा के एसएसपी शैलेश कुमार पांडे तथा पुलिस विभाग के सभी अफसरों ने इन सभी छात्रों को बधाई देते हुए सबका हौसला बढ़ाया है । विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रिचा वशिष्ठ ने सभी छात्रों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।