


मथुरा। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने मंगलवार सुबह सीए फाउंडेशन और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित किया। सुबह से ही विद्यार्थियों एवम उनके अविभावको में रिजल्ट के लिए उत्साह देखने को मिला। शाखा के अध्यक्ष सीए राहुल चौधरी ने बताया सीए इंटरमीडिएट में गौरांगी गर्ग, अग्रिम अग्रवाल, मोहित खंडेलवाल, आकाश अग्रवाल, अक्षय पाठक, देव अग्रवाल, दिशा अग्रवाल, गुलशन उपाधय, जतिन अग्रवाल, ख़ुशी शर्मा ,मोहमद फैसल , नेहा अग्रवाल , नितिन मित्तल , राघव अग्रवाल, रिमझिम चतुर्वेदी , सूर्य चतुर्वेदी , वैष्णवी पचौरी , यतनशी तायल और फाउंडेशन में अनमोल चतुर्वेदी और अर्जुन चतुर्वेदी ने परीक्षा पास करके मथुरा का नाम रोशन किया है।





मोहित खंडेलवाल ने मथुरा जनपद में प्रथम स्थान ,गौराँगी गर्ग ने तृतीय,अग्रिम अग्रवाल ने द्वितीय ,वैष्णवी पचौरी,यतनशी तायल ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया है ।
। इस उपलक्ष में मथुरा शाखा के उपाध्यक्ष सीए लोकेश वार्ष्णेय , सचिब सीए राहुल गर्ग कोषाध्य्क्ष प्रवीण अग्रवाल शाखा के सदस्य सीए धर्मेंद्र गोयल सीए चंद्रेश खंडेलवाल ने सभी सफल विद्यार्थियों और उनके अविभावको को मिठाई खिला कर शुभकामनाएं दी।









जिन विद्यार्थियों का किसी कारणवश परिणाम अनुकूल नहीं आया, सीए राहुल चौधरी ने उन्हे निराश ना होकर दुबारा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। विद्यार्थियो के सफल होने पर सीए कुलदीप अरोरा सीए रोहित कपूर सीए संजीव अग्रवाल , अलोक नागर , सीए अभिषेक गर्ग , नेहा यादव , रामकुमार सारस्वत , सीए गौरव गुप्ता , वंशिका गर्ग , आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।

प्रियांशु अग्रवाल ने सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में 61% से अधिक अंक प्राप्त किये। प्रियांशु अग्रवाल मथुरा के वरिष्ठ सीए अमित अग्रवाल के पुत्र हैं। सीए रवि अग्रवाल ने सभी सफल छात्रों के सुभकामना दी हैं।