271 मेडिकल विद्यार्थियों को बांटे गए निःशुल्क स्मार्ट फोन
मथुरा। उत्तर प्रदेश के गन्ना विकास एवं चीनी मिलें मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने सोमवार को के.डी. मेडिकल कॉलेज के सभागार में एमबीबीएस 2015 और 2016 के 271 छात्र-छात्राओं को डिजीटल शक्ति मिशन के तहत निःशुल्क स्मार्ट फोन वितरित करते हुए उनसे चिकित्सा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाने का आह्वान किया। स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, उप जिलाधिकारी छाता कमलेश गोयल, उपायुक्त उद्योग रामेन्द्र कुमार, के0डी0 मेडिकल कॉलेज के प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा डीन डॉ. रामकुमार अशोका ने मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।
मंत्री ने भारत माता की जय के उद्घोष के बीच अपने सम्बोधन में छात्र-छात्राओं को बताया कि भारत शिक्षा के क्षेत्र में लम्बे समय तक विश्व गुरु रहा है। भारत की विद्वता और सम्प्रभुता को क्षति पहुंचाने की खातिर ही अतीत में नालंदा विश्वविद्यालय में आग लगाकर साहित्य को नष्ट किया गया। भारत के विश्व गुरु होने के छात्र-छात्राओं को कई उद्धरण भी सुनाए।
गन्ना विकास मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है कि भारत की युवा पीढ़ी न केवल शिक्षा के क्षेत्र में स्मार्ट बने बल्कि दुनिया भर में अपने देश का नाम गौरवान्वित करे। उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त करने के लिए ही निःशुल्क स्मार्ट फोन वितरित किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के प्रयासों से आज हर अभिभावक निश्चिंत है कि उनका बच्चा जहां भी है, सुरक्षित है। कोरोना संक्रमण के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों की तो विश्व स्वास्थ्य संगठन भी तारीफ कर चुका है।
मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि आज मैं मथुरा जिले के सबसे बड़े शिक्षा के इंस्टीट्यूट के.डी. मेडिकल कॉलेज में स्मार्ट फोन वितरित कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं चाहता हूं कि यहां का हर बच्चा चिकित्सा के क्षेत्र में देश-दुनिया में उत्तर प्रदेश का गौरव बढ़ाए।
सम्बोधन के बाद 271 मेडिकल छात्र-छात्राओं को अतिथियों के कर कमलों से स्मार्ट फोन वितरित किए गए। इस अवसर पर कॉलेज के डीन और प्राचार्य डॉ. रामकुमार अशोका, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार, मुख्य प्रशासनिक निदेशक अरुण अग्रवाल, लव कुमार अग्रवाल, अंशुमन वर्मा, आयुष गोयल, तथा कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन नोडल आफीसर टैब/स्मार्ट फोन डीजी शक्ति मिशन डॉ. अम्बरीश कुमार तथा डॉ. गगनदीप सिंह सिसोदिया ने किया।