क्लेम कोर्ट की मांग पूरी होने तक अधिवक्ताओं की कलम बंद हड़ताल 

मथुरा समाचार

मथुरा। मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल की मांग को लेकर बार एसोसिएशन के नेतृत्व में क्लेम कोर्ट का कार्य करने वाले अधिवक्ताओं ने कलम बंद हड़ताल करते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत का बहिष्कार कर दिया है । क्लेम कोर्ट की मांग पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी।
जिला न्यायालय परिसर से करीब 2 किलोमीटर दूर फेज ए आम डिग्री कॉलेज में बनाए गए मोटर एक्सीडेंट क्लेम न्यायालय में वादकारियो के आने जाने की असुविधा को लेकर वकील पिछले 21 दिनों से लगातार हड़ताल पर हैं। फेज ए आम डिग्री कॉलेज से क्लेम कोर्ट को हटाए जाने तक लगातार हड़ताल जारी रहेगी। राष्ट्रीय लोक अदालत का क्लेम का कार्य करने वाले अधिवक्ताओं के द्वारा बहिष्कार किया गया है बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं सचिव सुनील चतुर्वेदी के द्वारा निर्णय लिया गया है कि क्लेम से संबंधित कार्य करने वाले किसी भी अधिवक्ता के द्वारा कोई भी सन्धि पत्र पत्रावली पर दाखिल नहीं किया जाएगा ।बार के सचिव सुनील चतुर्वेदी के द्वारा बताया गया है कि क्लेम कोर्ट को परिवर्तित कराने के बाद ही अधिवक्ताओं से क्लेम कोर्ट में कार्य कराएंगे ।इस दौरान फैज ए आम डिग्री कॉलेज पर बनाए गए क्लेम कोर्ट के सामने शुक्रवार को हड़ताल के 21 वें दिन भी अधिवक्ता हड़ताल पर बैठे बैठे रहे ।धरने पर बैठने वालों में बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव सतीश शर्मा अजीत लहरिया क्लेम फोरम के उपाध्यक्ष बृजेश शर्मा सचिव ओमवीर सारस्वत अरविंद गौतम रघुनाथ सिंह राजावत रामवीर यादव अजय चौधरी मुकेश गौतम सुधीर शर्मा नरेंद्र शर्मा, सर्वेश यादव अशोक सुमन राजीव दीक्षित राजेश चतुर्वेदी राकेश सिंह दिनेश शर्मा मदन गोपाल सिंह शिव कुमार लवानिया अशोक सिंह , रवि ,अनिल कुमार सिंह राधेलाल सिविल फोरम के पूर्व अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल सतीश गौतम शिवचरण गुर्जर सुंदर सिंह सुबोध पटेल शैलेंद्र सिंह धीरज ,विजय छोकर अनिल कुमार सिंह ,हरेंद्र शर्मा प्रेम कुमार पचौरी , प्रणात शर्मा आदि उपस्थित रहे ।

Spread the love