मथुरा। इससे सरकार की अनदेखी कहें या फिर क्षेत्र नगर निगम प्रशासन की उदासीनता लेकिन कारण जो भी इसका खामियाजा खटीक गली क्षेत्र के लोगों को दिन-प्रतिदिन भुगतने पर मजबूर होना पड़ रहा है। आजकल मथुरा शहर क्षेत्र की टूटी-फूटी गलियों व सड़कों की बदहाली के चलते आंसू बहाने पर मजबूर है,क्योकि शहर मथुरा क्षेत्र के कई गांवों में गली या सड़क राहगीरों के चलने के लायक नहीं है। हर गली व सड़क पर नालियां व पुलिया टूटी हुई है। इसके कारण हर आने-जाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो शहर मथुरा क्षेत्र में पिछले काफी वर्षो से विकास के लिए काफी रुपये खर्च किए जा चुके हैं, लेकिन मथुरा क्षेत्र की गलियों की बदहाली को देखकर ऐसा लगता है कि मथुरा क्षेत्र का विकास केवल कागजों तक ही सीमित है। घीया मंडी बाज़ार स्थित खटीक गली की सड़क की हालत इतनी खस्ता है कि वहां नालियों के साथ-साथ लगती गंदे पानी की नालियां टूटी होने के कारण ओवर फलो होकर सारा गंदा पानी गली में बने गड्ढों में आ जाता है। गली की हालत इतनी खराब हो जाती है कि लोग वहां से आना-जाना ही छोड़ रहे हैं। क्षेत्र में टूटी नालियां व पुलियां किसी ने किसी रूप में हादसों को निमंत्रण दे रही है। यहां खटीक गली के पास लगे गंदगी के ढ़ेरों के चलते यहा की समस्या विकराल हो गई है।
इस बारे में इलाका पार्षद से फोन से बात नही हो सकी उनका फोन नॉट रीचेबल बता रहा था। फिर इस बारे में निवासियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पार्षद हमारी गलियों की तरफ ध्यान नही देते हमने इसकी शिकायत नगर निगम कार्यालय मे कर दी गई है। गलियों में गंदगी ही गंदगी बिखरी रहती है, हमारी समस्या को प्राथमिकता के आधार पर हल कराया जाये।