डब्लूएचओ के राज्य सलाहकार डॉ. प्रदीप ने टीबी रोगी खोज अभियान की जानी प्रगति, निजी चिकित्सकों से किया संपर्क

टॉप न्यूज़

मथुरा। जनपद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत टीबी हारेगा देष जीतेगा अभियान विगत 26 दिसम्बर से संचालित है । अभियान के तृतीय चरण में जिला क्षय रोग केन्द्र, मथुरा की टीम विभिन्न केमिस्ट/चिकित्सक एवं लैबोरेटरी पर सम्पर्क अभियान किया जा रहा है । उसी क्रम में अभियान पर्यवेक्षण करने राज्य स्तर से डा. प्रदीप सी.बी विश्व स्वास्थ्य संगठन सलाहकार मथुरा आये । उन्होने अपने दो दिवसीय मथुरा प्रवास के दौरान जनपद के चिकित्सक डा. मनीष बंसल, डा. मोहित गुप्ता राया स्थित चिकित्सक डा. राजेश अग्रवाल तथा गोवर्धन स्थित गोस्वामी नर्सिग होम तथा वृन्दावन स्थित टीबी सेनाटोरियम पर भ्रमण कर चिकित्सकों से सम्पर्क किया गया । उनके द्वारा जनपद मथुरा में आई एम ए से मिले सहयोग की प्रशंसा की गई उनके द्वारा चिकित्सकों के भारत देष से क्षय रोग को उन्मूलन करने में सहयोग की भूरी भूरी प्रशंसा की । डा. प्रदीप सी बी द्वारा जनपद के विभिन्न मेडीकल स्टोर का भ्रमण भी किया गया, जहाॅ उनके द्वारा केमिस्ट संचालकों को शेड्यूल एच-1 रजिस्टर अपडेट करने हेतु प्रेरित किया गया तथा प्रत्येक संचालक को शेड्यूल एच-1 रजिस्टर मे क्षय निरोधी 13 औषधियों को विक्रय उपरांत उनकी सूचना उक्त रजिस्टर में अकिंत कर स्वास्थ्य विभाग को प्रेषित करने हेतु कहा गया ।

डा. आलोक कुमार उप जिला क्षय रोग अधिकारी, मथुरा ने बताया कि इस अभियान का उद्देष्य जनपद के चिकित्सकों को क्षय रोग के प्रति अधिक सचेत करना है । हम इस समय में कोविड से तो बचें लेकिन साथ ही साथ ही हमारा क्षय रोग से भी बचाव जरूरी है । क्षय रोग का समय से उपचार न होने से बीमारी बिगड़ जाती है तथा यह अपने साथ और अधिक लोगों को सक्रंमित करती है । क्षय रोग से सवंमित व्यक्ति यदि वह बलगम पाॅजिटीव है तो एक वर्ष में कम से कम 15 लोगों को सक्रंमित करता है यह चेन चलती रहती है । जनपद के तृतीय चरण में अभियान के दौरान प्राईवेट सेक्टर मे उपचार प्राप्त कर रहे अब तक 173 क्षय रोगियों को चिन्हित किया जा चुका है ।
निरीक्षण के समय आलोक तिवारी जिला पीपीएम समन्वयक, जिला क्षय रोग केन्द्र, मथुरा से साजिद बेग, श्याम सुन्दर पंकज यादव, आजम खाॅन आदि उपस्थित रहे।

Spread the love