एसएसपी ने थाना प्रभारी राया को निलंबित किया

ज्योतिष

मथुरा। थाना प्रभारी राया उमेश चंद्र त्रिपाठी को जनता से सही व्यवहार न करने, जनसुनवाई न करने, क्षेत्र में गश्त न करने एवं थाने पर आने वाले पीड़ितों के अभियोग पंजीकृत न करने के लापरवाही व उदासीनता भरे व्यवहार के कारण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा अभिषेक यादव द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

Spread the love