मथुरा। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर समर्पण अभियान को गति प्रदान करने हेतु श्री राम मंदिर से संबंधित एक पोस्टर का विमोचन किया गया। पोस्टर विमोचन करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह महानगर कार्यवाह एवं राम मंदिर अभियान के प्रमुख विजय बंटा सर्राफ ने बताया कि संपूर्ण मथुरा महानगर को 10 नगरों में योजित कर 76 बस्तियों की रचना की गई है। इन 76 बस्तियों में 327 उप बस्तियां बनाकर प्रत्येक बस्ती में राम दूत के रूप में विस्तारक बनाए गए हैं। नगरों की अभियान समिति के सदस्यों को बस्तियों का पालक बनाया गया है । उप बस्ती के विस्तारक रामदूत अपनी अपनी बस्ती क्षेत्र में राम भक्तों को साथ लेकर राम टोलियां का निर्माण करते हुए गली गली, मोहल्ले मोहल्ले, कॉलोनी कॉलोनी राम चौपालों का आयोजन करेंगे। सह अभियान प्रमुख विजय बंटा सर्राफ ने बताया कि राम चौपालों के माध्यम से क्षेत्र में ब्रहद संपर्क कर सभी हिंदू जनों को राम मंदिर निर्माण में समर्पण के लिए जागृत किया जाएगा । इस हेतु अनेका नेक क्षेत्रों में राम चौपाले प्रारंभ कर दी गई है। पोस्टर विमोचन के अवसर पर महानगर प्रचारक मयंक साधु ,महानगर कार्यवाह शिवकुमार , गायत्री नगर कार्यवाह मनीष सिंघल ,केशव नगर कार्यवाह अखिलेश अग्रवाल, द्वारकेश नगर कार्यवाह राजकुमार अग्रवाल , दीनदयाल नगर कार्यवाह मनोज दीक्षित ,यमुना नगर कार्यवाह रणवीर ,महाराणा प्रताप नगर कार्यवाह डॉक्टर अनिल ,सह कार्यवाह पुरुषोत्तम सिंह ,माधव नगर कार्यवाह अजय शर्मा ,रिफाइनरी नगर कार्यवाह चंद्रभान ,सह कार्यवाह कालीचरण ,श्रीजी नगर कार्यवाह धर्मेंद्र आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में भव्य राम मंदिर बनाने का संकल्प लेते हुए जय श्री राम का उदघोष किया गया।