सपा के नवनिर्वाचित सांसद ने किए बांके बिहारी के दर्शन, महानगर अध्यक्ष रितु के निवास पर पहुंचे

मथुरा समाचार

मथुरा। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं फतेहपुर से नवनिर्वाचित सांसद नरेश उत्तम पटेल के रविवार को प्रथम बार मथुरा आगमन पर स्थानीय होटल में सपाईयों ने पटका पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया। उन्होंने वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर के दर्शन किए। महानगर अध्यक्ष रितु गोयल की सास के निधन की जानकारी मिलने पर वह उनके राधापुरम स्टेट स्थित निवास पर पहुंचे और शोक व्यक्त कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।
फतेहपुर से नवनिर्वाचित सांसद नरेश उत्तम पटेल ने कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की ऐतिहासिक जीत में सभी वर्गों के लोगों का सहयोग रहा है। यह लोकतंत्र की जीत हुई है। स्वागत के बाद नवनिर्वाचित सांसद महानगर अध्यक्ष रितु गोयल एवं मनोज गोयल के राधापुरम स्टेट स्थित निवास पर पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इससे पूर्व उन्होंने बांके बिहारी जी के दर्शन कर पूजा की।


यह रहे मौजूद
सपा नेता शिव कुमार यादव,पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम शर्मा,पूर्व अध्यक्ष लोकमणिकांत जादौन के अलावा समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष रमेश सैनी, मथुरा-वृंदावन विधानसभा अध्यक्ष डा. राजेंद्र प्रसाद लोधी, विधानसभा प्रभारी देवकीनंदन कश्यप, महानगर महासचिव अभिषेक यादव, उपाध्यक्ष अनिल निषाद, मनीष आजाद, नेत्रपाल सिंह, पप्पू पटेल, मनीष ठेकेदार मनोज पंडित, सेवा निषाद, सुनील पटेल, सोनू पटेल, लव पटेल, विवेक लोधी, पप्पू सरदार, नेपाल ठाकुर, ओमप्रकाश, चंदन सिंह, सतीश राहुल सैनी, संतोष सैनी आदि उपस्थित रहे।

Spread the love