प्रशिक्षक को कुलपति ने किया योग दिवस पर
मथुरा। विवि आगरा की खेलकूद टीम लेकर माउंट आबू गए उषा एजुकेशनल इंस्टिट्यूट के प्रशिक्षक ने वहां से 500 से ज्यादा योग सर्टिफिकेट डाउनलोड कर लोगों को योग के प्रति जागरूक किया। शुक्रवार को योग दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय की कुलपति आशु रानी ने उन्हें सम्मानित किया।
अवनीश कुमार फरह स्थित उषा एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में खेलकूद प्रशिक्षक हैं। वह अक्सर विवि की खेलकूद प्रतियोगिताओं में खासा ऐक्टिव रहे हैं। अभी कुछ दिन पूर्व वह विवि की टीम लेकर राजस्थान के माउंट आबू गए थे, तभी विवि की कुलपति के निर्देश पर योग सर्टिफिकेट डाउनलोड का फरमान कॉलेजो के लिए फरमान आया। अवनीश ने आबू में प्रतियोगिताओं के बीच समय निकाल कर पांच सौ से ज्यादा योग सर्टिफिकेट डाउनलोड कराकर गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज कराया। इस उपलक्ष्य में कुलपति आशु रानी ने उन्हें सम्मानित किया।