चित्र परिचय : गणतंत्र दिवस के अवसर पुलिस लाइन में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु एडवोकेट को प्रशस्ति पत्र देते हुए।
———————————–
मथुरा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में स्पेशल डीजीसी पोक्सो कोर्ट श्रीमती अलका उपमन्यु एडवोकेट को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्पेशल डीजीसी अलका उपमन्यु द्वारा तत्काल व प्रभावी पैरवी के चलते तीन केसों में बलात्कारियों को फांसी के फंदे तक पहुंचाया गया है। उनकी प्रभावी पैरवी के चलते कोर्ट कार्य दिवस के 15 दिन, 22 दिन तथा 28 दिन में अभियुक्तों को फांसी की सजा तथा आधा दर्जन से अधिक केसों में आजीवन व कठोर कारावास कराया गया है। इसके लिए उन्हें पूर्व में उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह व डीजीपी द्वारा प्रशस्ति पत्र व पुलिस मैडल भी राज्य मुख्यालय पर दिया गया था। इसके अलावा अपर पुलिस महानिदेशक अभियोजन दीपेश जुनेजा, मंडल मुख्यालय पर एडीजी राजीव कृष्ण, संयुक्त निदेशक अभियोजन चंद्र प्रकाश चौधरी द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। अभियोजन के स्पेशल डीजीसी पोक्सो कोर्ट श्रीमती अलका उपमन्यु ने कहा कि यह प्रशस्ति पत्र मेरे अधीनस्थ सरकारी सहयोगी एवं अभियोजन के अधिकारी व कर्मचारी आदि सभी के विशेष सहयोग से मिला है। मैं सभी को धन्यवाद देती हूं।