मथुरा। नवागत नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने सोमवार को नगरनिगम मथुरा-वृंदावन कार्यालय पहुंचकर चार्ज ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जाएगा।
सोमवार को नवागत नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने सबसे पहले वृंदावन में बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन पूजन किए और इसके बाद जनरलगंज स्थित नगरनिगम कार्यालय पहुंचे। नगरआयुक्त ने कहा कि पॉलीथिन प्रयोग करने वालों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, लेकिन उससे पहले लोगों को जागरुक होना होगा। शहर में दूषित पानी और जलभराव की जहां-जहां ज्यादा दिक्कतें हैं, वहां कोशिश की जाएगी कि कम से कम समस्या हो। जाम को लेकर कहा कि यहां की सड़कें, अधिकांश वन-वे हैं। जितनी चौड़ी हैं, अतिक्रमण के कारण उतनी नहीं दिखती। नगर आयुक्त ने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं का लोड भी मथुरा-वृंदावन में सबसे ज्यादा रहता है। यही कारण है कि मथुरा-वृंदावन में जाम से मुक्त के लिए योजना बनाई जाएगी। मथुरा शहर ऊंचाई पर बसा है, इसके लिए कई इलाकों में पेयजल के समुचित वितरण की आवश्यकता है। ज्यादा समस्याग्रस्त इलाकों को प्राथमिकता पर रखा जाएगा।