-शोक सभा में दी दिवंगत को श्रद्धांजलि
हाथरस। डिस्ट्रिक्ट बार वरिष्ठ अधिवक्ता व बूलगढ़ी कांड में बतौर पीड़ित पक्ष की ओर से पैरवी भागीरथ सोलंकी का कई दिन से चल रहे उपचार के बाद सोमवार को अचानक देहांत हो गया।
सूत्रों की माने तो वह डाईविटिक थे और उनकी अचानक करीब छह दिन पूर्व सुगर बड़ गई थी। बताते है जब उनको ग्वालियर ले जाया जा रहा था तो उनकी अचानक ह्रदय गति रुक गई। जब यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट बार में हुई तो शोक की लहर दौड़ गयी। स्वर्गीय भागीरथ जी काफी मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे।
इस मौके के पर आकस्मिक रूप से हुई इंटरनेशनल एडवोकेट आर्गेनाइजेशन इंडिया की शोक सभा में अध्यक्ष त्रिलोकी शर्मा ने श्री सोलंकी के निधन को एक अपूर्तिनिय क्षति बताया। जबकि अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार वीरेश कुमार श्रोती ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मंगलवार को पूर्णरूप से शोकावकाश रखने की बात कही। इंएआ की महिला विंग अध्यक्ष ममता कौशिक सहित तमाम अधिवक्ताओं शोक व्यक्त करते हुए सभी विधिक कार्यो विराम लगा दिया।
इस मौके पर सचिव हितेंन्द्र कुमार गूड्डू, सुधीर चौधरी, चौ. वीरेन्द्र सिंह, राधेलाल पचौरी, मनीष कौशल, सुभाष चौधरी, अरविंद वशिष्ठ, नवदीप पाठक, पवन शर्मा, लोधी मुकेश कुमार, विश्वस बहादुर पुढीर, प्रवीण चौधरी, देवेश दीक्षित, राजेश दीक्षित, योगाँश पाराशर, विनोद शर्मा (बंटी) व संजय दीक्षित एडवोकेट आदि तमाम अधिवक्तागण मौजूद थे।