पिंटू उपाध्याय
मथुरा । एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में विशेष अभियान चला रहे एसओजी प्रभारी राकेश कुमार अपनी टीम के साथ कुख्यात अपराधियों की तलाश में जुटे हुए थे। इसी दौरान एसओजी प्रभारी को अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों के आने की सूचना मिली। थाना नौहझील क्षेत्र स्थित नानकपुर रोड़ पर एसओजी प्रभारी राकेश कुमार ने टीम के साथ अन्तर्राज्यीय तस्करों को घेरा तो शातिरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी,, एसओजी टीम द्वारा जबावी कार्रवाई करने पर दो अन्तर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करों के गोली लगी। गोली लगने से घायल हुए शातिरों को एसओजी टीम ने गिरफ्तार करके नौहझील पुलिस के सहयोग से अस्पताल भेजा। पकड़े गए घायल तस्करों के कब्जे से 60 किलो गांजा,, दो तमंचा,, कारतूस और तस्करी में प्रयुक्त बलेनो कार बरामद हुई।