पिंटू उपाध्याय
मथुरा । स्वतन्त्रता दिवस को दृष्टिगत रखते हुए अवैध असलाहों की तस्करी करने वालो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश्चन्द के दिशा निर्देशन में क्षेत्राधिकारी छाता गौरव त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में कारवाई की जा रही थी। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां के कुशल नेतृत्व मे थाना कोसीकलाँ पुलिस व एसओजी टीम मथुरा के द्वारा अवैध असलाहों की खरीद-फरोख्त करने वाले एक अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के 04 सदस्यों को मय देशी व विदेशी अवैध अस्लाहों के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई ।
थाना कोसीकलाँ पुलिस व एसओजी टीम मथुरा को दिनांक 10.08.2022 को चैकिंग व गश्त के दौरान जरिये मुखबिर खास चार व्यक्तियों के द्वारा नन्दगाँव पुल के नीचे अवैध अस्लाहों की खरीद फरोख्त करने के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हुई, इस सूचना पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर सिखलाए हुए तरीके से उक्त चारों लोगों को एक बारगी दबिश देते हुए आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पकड लिया, जिनकी जामा तलाशी से उनसे कब्जे से भारी मात्रा में देशी व विदेशी अवैध अस्लाह बरामद हुए, जिनके सम्बन्ध में पकडे गये व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम चारो बुरहानपुर, झिरनिया, खण्डवा(इन्दौर के पास) मध्य प्रदेश से पिस्टल, तंमचे लेकर आते है वहाँ से हम पिस्टल को करीब 10,000 रूपये व तमंचा को करीब 5,000 रूपये का लाकर उत्तरप्रदेश, हरियाणा व दिल्ली मे इनके ग्राहको को तलाश करते हुये मांग के अनुसार लोगो को पिस्टल 35,000 से 40,000 रूपये में व तंमचे 10,000 से 15,000 रूपये में बेचकर मुनाफा कमाते है । आज भी हम लोग मध्यप्रदेश से भरतपुर होते हुये यहाँ आये थे और दिल्ली की तरफ जाने वाले थे कि आप लोगो ने पकड लिया । अभियुक्तों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए समय करीब 03.15 बजे हिरासत पुलिस में लेकर विधिक कार्यवाही की गयी, अभियुक्तगण के विरुद्ध अवैध असलाह व शराब की तस्करी व बलात्कार आदि जघन्य घटनाएं कारित करने के करीब 08 अभियोग पंजीकृत है।
बरामदगी का विवरणः-
- 09 अदद पिस्टल .32 बोर ।
- 11 अदद तमंचा 315 बोर ।
- 04 अदद मैगजीन .32 बोर ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- गिरीश कौशिक पुत्र राम नारायण निवासी मीरा बिहार कालोनी, लक्ष्मी नगर, थाना जमुनापार मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष ।
- मनोज पुत्र प्रेम पाल सिंह निवासी ओम कालेश्वर कालोनी, टाउनशिप, थाना रिफाइनरी मथुरा उम्र करीब 23 वर्ष ।
- दुर्गेश उर्फ दुर्गा पुत्र राज बहादुर निवासी गोरानगर कालोनी, थाना वृन्दावन, मथुरा उम्र करीब 24 वर्ष ।
- करन सिंह पुत्र किशन सिंह निवासी मुरसान किला, थाना मुरसान जनपद हाथरस उम्र करीब 42 वर्ष ।