मथुरा। हाइवे राधावैली के निकट स्थित सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (सिम्स हॉस्पिटल) मथुरा में अब सेवानिवृत फौजियों एवं उनके परिवार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईसीएचएस पैनल पर सेवाएं शुरू हो गयी हैं। अब भूतपूर्व सैनिक को किसी भी बीमारी के सर्वश्रेष्ठ इलाज के लिए कहीं और दूर जाने की जरूरत नहीं। सिम्स हॉस्पिटल में एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों का वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा विश्वस्तरीय इलाज मौजूद है। यहां 24 घण्टे आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध हैं।
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि सेवानिवृत फौजियों के लिए यह बहुत खुशी की बात है कि सिम्स हॉस्पिटल में ईसीएचएस (भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना)का पैनल आ गया है। सिम्स हॉस्पिटल में सभी विभागों के साथ वरिष्ठ एवं अनुभवी चिकित्सकों की टीम और 24 घण्टे इमरजेंसी एवं एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध हैं। बृजक्षेत्र और आसपास रहने वाले सेवानिवृत फौजियों और उनके परिवार के सर्वश्रेष्ठ इलाज के लिए अब किसी को भी दूर बड़े शहरों में नहीं जाना होगा। सभी प्रकार का विश्वस्तरीय इलाज सिम्स हॉस्पिटल में उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए सिम्स हॉस्पिटल के हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करें।
![](https://news4live.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250211-WA0078.jpg)