पर्यावरण सुरक्षा का संदेश लेकर पहुंची श्री चित्रगुप्त जन आशीर्वाद यात्रा

टॉप न्यूज़

मथुरा शुक्रवार को चित्रगुप्त मंदिर भरतपुर गेट मथुरा पर कायस्थ सभा मथुरा द्वारा श्री चित्रगुप्त ज़न आशीर्वाद यात्रा जो कि पर्यावरण सुरक्षा हेतु ज़न जागरण अभियान चलाते हुए मध्य प्रदेश के 15 जिलों से होते हुई मथुरा पहुंची जिसका समापन श्री चित्रगुप्त पीठ श्री धाम वृंदावन में होगा, जिसका उद्देश्य लोगों को पर्यावरण एवं जल स्वच्छता हेतु जागरूक करना है, इस यात्रा में विभिन्न शहरों के लगभग दो सौ लोग जिसमे बुजुर्ग, महिलाएं व बच्चे शामिल रहे। जिसका स्वागत एवं अभिनंदन श्री राजीव सक्सेना की अध्यक्षता में अप्रतिम योगेश सक्सैना एडवोकेट• (संरक्षक), हर्षक सक्सेना, सुमित सक्सेना, आदित्य सक्सेना, संजय सक्सेना, शरद सक्सेना, चित्रांशु सक्सेना, अभिअंश अभिलाष सक्सेना व अन्य सभी कायस्थों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति महाराज ने बताया, जब ये यात्रा अपने गंतव्य स्थान वृंदावन पहुंचने पर श्री कृष्ण जन्मोत्सव तक एक हजार पौधे रोपे जायेंगे एवं जनमानस को वृक्षों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

Spread the love