शिवानी ने उत्तीर्ण की सीए की परीक्षा

यूथ

मथुरा। रतन लाल फूल कटोरी की छात्रा रही शिवानी अग्रवाल ने मात्र 21 वर्ष की आयु में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है। मीरगंज निवासी छात्रा के पिता विनोद अग्रवाल होलसेल कपड़ों का कारोबार करते हैं। शिवानी ने सिंघल एंड कंपनी जयपुर से उसने आर्टिकलशिप की है। शिवानी शुरू से मेधावी रही है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों एवं गुरूओं को दिया है । मथुरा सीए ब्रांच के चेयरमैन संजीव अग्रवाल ने छात्रा एवं परिजनों को बधाई दी है।

Spread the love