मथुरा। क्रिकेटर शमी अहमद खान ने अलंकार क्रिकेट ग्राउंड पर खिलाड़ियों को सिखाए। क्रिकेट की बारीकियां व गुण
पूर्व कूचबिहार क्रिकेट ट्रॉफी विजी क्रिकेट ट्रॉफी एवं माधवराव सिंधिया एकेडमी मध्य प्रदेश में 20 साल से क्रिकेट कोच रहे शमी अहमद खान शनिवार को अलंकार क्रिकेट ग्राउंड जय गुरुदेव के पीछे पहुंचे। उनके द्वारा अलंकार क्रिकेट ग्राउंड पर चल रही इलीट क्रिकेट एकेडमी के क्रिकेटर को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उनके द्वारा बल्लेबाजी गेंदबाजी और फील्डिंग के नए-नए गुर खिलाड़ियों को सिखाएं तथा सभी खिलाड़ी अत्यधिक प्रोत्साहित व उत्साह में दिखे। शमी अहमद खान द्वारा मथुरा में उच्च गुणवत्ता के क्रिकेट ग्राउंड की प्रशंसा की। खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं जैसे बॉलिंग मशीन बी सी सी आई मानक पर बने टर्फ विकेट एवं अत्याधुनिक तरीकों से दिए जा रहे प्रशिक्षण की तारीफ करते हुए कहा कि मथुरा के क्रिकेट का भविष्य उज्जवल है। इस मौके पर इलीट क्रिकेट एकेडमी के हेड कोच मोहम्मद अफजल एवं कोच शुभम राज राजपूत आदि उपस्थित रहे। अलंकार क्रिकेट ग्राउंड चक दे इंडिया के तहत वूमेन क्रिकेट को भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिसमें लड़कियों को निशुल्क कोचिंग देने का कार्य अलंकार क्रिकेट ग्राउंड लगातार कर रहा है। इस उपलक्ष मे जो भी लड़कियां क्रिकेट में रुचि रखती है तो आगे आकर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं।