शैलेंद शर्मा ने ‘एबी नेगेटिव’ प्लेटलेटस दान कर बचाई दो ज़िंदगियां

देश

मथुरा। विश्व रक्तदाता दिवस की पूर्व संध्या पर आगरा पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती अछनेरा निवासी रामनरेश की धर्मपत्नी अर्चना जिनकी डिलिवरी होनी थी, परंतु प्लेटलेटस कम होने की वजह से सम्भव नहीं थी। तब आगरा में तमाम कोशिश के बाद एक डोनर का इंतजाम हुआ पर उनके लिए दो डोनर की ज़रूरत थी। तब ये कॉल आगरा से अनुज गोयल द्वारा रक्तदाता फ़ाउंडेशन के अमित गोयल के पास आई। आनन फ़ानन में रक्तवीरों से सम्पर्क किया गया और वृंदावन से शैलेंद शर्मा तैयार हुए।
वृंदावन सदश्य गोपाल खंडेलवाल द्वारा उन्हें वृंदावन से मथुरा लाया गया और देर रात्रि दस बजे डोनेशन कराया गया। उन्होंने बताया कि ये बहुत ही रेयर ग्रूप है। हमारे पास इस ग्रूप के केवल दस रक्तवीर साथी है, जो कि समय समय पर रक्तदान करते रहते है।

रक्तवीर शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि मुझे बड़ी ख़ुशी होती है जब मेरे द्वारा का तरह जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती है साथ ही उन्होंने रक्तदाता फ़ाउंडेशन का धन्यवाद करते हुए कहा की रक्तदाता दिवस की पूर्व संध्या पर आपने का सेवा का मौक़ा मुझे दिया। ऐसे ही आप मुझे निरंतर सेवा का मौक़ा देते रहे

प्रिन्स खंडेलवाल ने बताया कि इस तरह के रेयर ग्रूप के केस में बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। रक्तवीर को समय से ढूँढना बड़ा मुश्किल होता है। हमारे रक्तवीर साथी का तरह के संकट में फ़रिश्ते बनकर ज़िंदगी बाँटते है।

मरीज़ के तीमारदार रामनरेश ने कहा कि हम पिछले दो दिन से परेशान थे। आज हमें दो यूनिट जम्बो पैक एक आगरा से एवं एक मथुरा से प्राप्त हुआ है हम रक्तदाता फ़ाउंडेशन का रहे दिल से शुक्रिया करते है एवं आज प्रण लेते है कि जीवन में सब तक स्वस्थ रहेंगे, रक्तदान करते रहेंगे।

Spread the love