सोनीपत। सोनीपत से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 44 पर स्थित भिगान टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने कार में सवार एक पति पत्नी के साथ मारपीट की और उनके साथ बदतमीजी की थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, इसके बाद मुरथल थाना पुलिस की नींद टूटी और टोल पर पहुंचकर 7 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि सोनीपत के भिगान टोल पर कार्यरत कर्मचारियों ने कार में सवार पति-पत्नी को दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटा था। सोनीपत मुरथल थाना पुलिस के मुताबिक यह मामला 9 सितंबर को सामने आया था। जिसमें दोनों पक्ष थाने में जरूर पहुंचे थे, लेकिन दोनों पक्षों की तरफ से थाने में कोई भी शिकायत नहीं दी गई थी और मामले में समझौता हो गया था, लेकिन जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। उसके बाद सोनीपत मुरथल थाना पुलिस ने टोल प्लाजा के कर्मचारियों के खिलाफ आनन-फानन में मुकदमा दर्ज किया और साथ कर्मचारियों को धर दबोचा। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है। जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी