जंक्शन के प्लेटफार्म पर परिवार के बीच सो रहा सात माह का बच्चा चोरी

ब्रेकिंग न्यूज़

मथुरा। जंक्शन रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 8/9 पर परिजनों के बीच सो रहे सात माह के बच्चे को अधेड़ व्यक्ति चोरी कर ले गया। बच्चा चोरी होने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मां की तहरीर पर जीआरपी ने बच्चा चोरी होने का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। बच्चे की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया गया है।
फरह थाना क्षेत्र के ग्राम परखन में रहने वाली राधा पत्नी करन सिंह अपनी मां सविता, भाई मंगल व भाभी जमुना के साथ मंगलवार की शाम को अछनेरा कासगंज पेसेंजर ट्रेन से मथुरा आई थी। राधा के साथ उसका सात माह का बेटा संजय भी था। रात होने के कारण परिवार के सभी सदस्य प्लेटफार्म संख्या 8/9 पर ही आराम करने के लिए रूक गए। सुबह 6 बजे जब राधा की नींद खुली तो बच्चा गायब मिला। राधा ने इसकी सूचना तत्काल जीआरपी थाने पर दी। जीआरपी ने प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरें खंगाले, तो उसमें तड़के करीब साढ़े चार बजे एक अधेड़ व्यक्ति बच्चे को चोरी कर लेकर जाता दिखाई दे रहा है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि बच्चा सुबह के समय चोरी हुआ है। बच्चे को चोरी करने वाला सीसीटीवी कैमरे में थर्ड एंट्री के रास्ते धौलीप्याउ की ओर जाता दिखाई दे रहा है। राधा की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ बच्चा चोरी कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बच्चे की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बच्चा चोरी करने वाले की तलाश की जा रही है। राधा ने बताया कि भीमनगर धौलीप्याउ पर रहने वाली उसकी चचेरी बहन के पति राजू का देहांत हो जाने पर वह परिजनों के साथ उसके यहां शोक प्रकट करने आई थी। रात होने के कारण सभी लोग प्लेटफार्म पर ही रूक गए थे। उसने बताया कि वह पति के साथ परखम में कचरा बीनने का काम करते हैं।

Spread the love