मथुरा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य डा.बिजेन्द्र तिवारी (सर्जन) माता एवं आईएमए की पूर्व कल्चरल सेक्रेटरी स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.वर्षा तिवारी की सास शांति तिवारी का सोमवार को मोती कुंज एक्सटेंशन स्थित निवास पर निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी मिलते ही उनके घर पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया। आईएमए सहित विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
स्वर्गीय शांति तिवारी मृदुल और सरल स्वभाव की समाज सेवी महिला थीं। वह समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहती थीं और विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती थीं, उनके निधन से जहां समाज सेवियो में शोक की लहर दौड़ गयी वही चिकित्सक जगत में भी शोक के चलते मायूसी छा गयी। वह लम्बे समय से बीमार चल रहीं थीं। उनके पति के नाम पर बीएल तिवारी मैमोरियल हॉसिपटल चल रहा है।
निधन की सूचना मिलते ही आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डा.अनिल चौहान, उपाध्यक्ष डा.गौरव भारद्वाज, डा.पंकज शर्मा, डा.गणेश शर्मा, डा.योगेश अग्रवाल, डा.मुक्ता चौहान,राजीव खंडेलवाल, डा.ज्योति, डा.कृष्णा, डा.मुक्ता, अंशु,डा.प्रीति तिवारी, कविता शर्मा, कीर्ति, योगेश प्रकाश, मनोज पाल, उपवन गहराना, प्रमोद, योगेश, लोकेश, सुरेन्द्र आदि उनके निवास पहुंचे और शोक संवेदना व्यक्त की। धु्रवघाट पर विधि विधान से उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके बडे़ बेटे अशोक तिवारी ने दी।
इन्होंने किया शोक व्यक्त
शोक व्यक्त करने वालों में डा.आशीष गोपाल, डा.मुकेश जैन, डा.नीरज तिवारी, उपवन गहराना, मोहन श्याम एडवोकेट डा.विश्व मोहन, सूरज उपाध्याय आदि के अलावा विभिन्न संगठनों ने शोक व्यक्त किया है।
