मथुरा। डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन कराने व लॉकडाउन नियमों का अनुपालन कराने के लिए शनिवार को फिर सड़क पर उतरे। होली गेट, छत्ता बाजार, घीया मंडी, भरतपुर गेट, डींग गेट, पुराना व नया रोडवेज बस स्टैंड, भूतेश्वर चौराहा आदि इलाकों का पैदल भ्रमण किया। शनिवार बिना मास्क लगाए मिले 57 लोगों के चालान किए गए तथा घिया मंडी में तीन दुकानदारों के विरुद्ध कार्यवाही की गई, जो कि अनधिकृत रूप से प्रतिबंधित होने के बावजूद दुकान खोले हुए थे। घीया मंडी में अनधिकृत रूप से खुली हुई दुकानों के शटर धडाधड गिरने लगे तथा हड़कंप मच गया। डिप्टी कलेक्टर उपाध्याय ने स्थानीय जनता से अपील की है कि वह बहुत आवश्यक होने पर ही मास्क लगाकर सड़क पर निकले अन्यथा वैश्विक महामारी से बचने के लिए घर पर ही रहे। आज अकारण सड़क पर बिना वैध कागजात व हेलमेट लगाए फर्राटा भरते 120 वाहनों के चालान भी डिप्टी कलेक्टर ने मौके पर कराए। डिप्टी कलेक्टर की कार्यवाही से स्थानीय बाजारों में हड़कंप की स्थिति रही।