प्रत्येक बिजली कार्यालय-उपकेन्द्र पर उपलब्ध हो सेनेटाइजर

टॉप न्यूज़

-कोरोना को लेकर दक्षिणांचल एमडी अमित किशोर के निर्देश
-सभी इंजीनियर एवं कर्मचारी मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग रखें
-संक्रमित कर्मियों के परिजनों करते रहें संपर्क, पूछें हालचाल

मथुरा। कोरोना को लेकर दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी अमित किशोर ने आदेश दिए हैं। निर्देश हैं कि कार्य के दौरान संक्रमित हुए अधिकारी-कर्मचारी से उनके हाल-चाल पूछते रहें। लक्षण मिलने पर जांच कराएं। पॉजिटिव रिपोर्ट पर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराएं। कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करें।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख सरकारी विभागों की सक्रियता तेजी से बढ़ गई है। उप्र पावर कारपोरेशन के निर्देश पर दक्षिणांचल एमडी अमित किशोर ने मुख्य अभियंताओं को पत्र जारी किया है। निर्देश दिए हैं कि संक्रमित अधिकारी,इंजीनियर एवं कर्मचारियों की सूची तैयार कर भेजें। अधीनस्थ संक्रमित इंजीनियर एवं कर्मचारी के परिजनों से पूछताछ की जाती रहे। कोरोना के लक्षण मिलने पर तुरंत जांच कराई कराएं। पॉजिटिव होने पर प्रशासन की मदद से उनको हॉस्पिटल में भर्ती कराएं। कोरोना से यदि किसी की मृत्यु हो जाती है तो उनके देय तत्काल बिना किसी बिलंव के प्रदान किए जाएं।
आदेश दिए हैं कि भुगतान केन्द्रों पर ऑन लाइन भुगतान किए जाने की सुविधा को बढ़ावा दिया जाए,जिससे कम से कम उपभोक्ता केन्द्र पर आएं। कोरोना से प्रभाव से भी बचा जा सकेगा। सभी उपकेन्द्रों एवं कार्यालयों पर सेनेटाइजर की उपलब्धता हो। सभी मास्क लगाना सुनिश्चित करें सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। आदेश का पालन उपखंड/ उपकेन्द्र स्तर तक कराना सुनिश्चित करें।

Spread the love