मथुरा। आझई खुर्द में बिना लाइसेंस दो मेडिकल स्टोर चलते मिले हैं। यहां टीम ने तीन सेंपल लेकर करीब 20 हजार की दवाएं सीज की हैं।
औषधि विभाग को बार-बार शिकायत मिली रही थी कि ग्राम जाटव अझाई खुर्द में बगैर लाइसेंस दवा का कारोबार हो रहा है। मरीजों को दवा दी जा रही हैं। इस शिकायत पर सहायक आयुक्त औषधि आगरा मण्डल एके जैन ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए। टीम का गठन किया। फिरोजाबाद के औषधि निरीक्षक सुनील कुमार एवं स्थानीय औषधि निरीक्षक एके आनंद द्वारा थाना जैत के उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार के साथ गांव पहुंचे और कार्रवाई शुरू की। चंद्र पाल सिंह एवं नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम अझाई खुर्द तहसील छाता द्वारा दवा का कारोबार किया जा रहा था। लाइसेंस मांगने वह नहीं दिखा सके। बिना लाइसेंस के इस मेडिकल स्टोर से तीन दवाओं के नमूने लेकर करीब 20 हजार की दवाएं सीज की हैं। सीरप, इंजेक्शन, टेबलेट के नमूने जांच को प्रयोगशाला भेजे गए हैं। न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा।
-अझाई खुर्द गांव क्षेत्र में दो दवा की दुकानें बगैर लाइसेंस चलती मिली हैं। तीन सेंपल लेकर करीब 20 हजार की दवाएं सीज की हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद न्यायालय में वाद दायर किया जाएगा। यहां की बार-बार शिकायतें आ रहीं थीं। सहायक आयुक्त औषधि के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
-एके आनंद, औषधि निरीक्षक
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग