सैंपल की दवाओं की हो रही थी बिक्री, अग्रिम आदेश तक दुकान बंद रखने के निर्देश

देश

मथुरा। औषधि निरीक्षक ने शिकायत पर एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। यहां हजारों रुपये की दवाओं के सैंपल मिले, जिन्हें सीज किया। अन्य कमियां एवं फार्मासिस्ट न मिलने पर मेडिकल बंद रखने के निर्देश दिए।
शिकायत पर आर्य समाज रोड जनरल गंज स्थित गोयल मेडिकल स्टोर का शुक्रवार सुबह औषधि निरीक्षक एके आनंद ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय फर्म पर अधिक मात्रा में फिजीशियन सैंपल मिले,जिन्हें बिक्री के लिए रखा गया था। फर्म के प्रोपराइटर द्वारा बिल बुक/ कैश मेमो, शैड्यूल के अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए गए तथा मौके पर नियुक्त फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाया गया। इसके अलावा अन्य कमियां भी मिलीं। 17 प्रकार की फिजीशियन सैंपल की कुल कीमत लगभग 10,000 को फार्म 16 पर लिखापढ़ी कर सीज किया। एक टेबलेट एवं एक सैंपल दवा का नमूना भरा। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत फर्म के विरुद्ध न्यायालय में परिवाद दाखिल होगा। मेडिकल स्टोर को फार्मासिस्ट सत्यापन की अवधि तक के लिए बंद करने का आदेश दिए। इधर डीआई की कार्रवाई से आस-पास के दवा विक्रेता अपनी-अपनी दुकान बंद कर इधर-उधर हो लिए। कुछ ने दुकान खुली रखीं।

वर्जन
-शिकायत पर एक मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई की। यहां करीब 10 हजार रुपये की दवाओं के फिजीशियन सैंपल मिले हैं। इनको बिक्री के लिए रखा गया था। फार्मासिस्ट नहीं मिला और अन्य कमियां मिलीं। अग्रिम आदेश तक दुकान बंद रखने के आदेश दिए।

-एके आनंद, औषधि निरीक्षक
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग

Spread the love