मथुरा। भूतपूर्व सैनिक संघ (आईईएसएल) मथुरा के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई 2021 के अवसर पर कारगिल शहीदों को सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय पर पूर्व सैनिक संघ पदाधिकारियों एवं सम्मानित जनों द्वारा शहीद पत्रिका पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दे सत सत नमन किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संघ के पूर्व कोऑर्डिनेटर उत्तर प्रदेश एवं जिला महासचिव खेम चंद्र शर्मा नगेश ने देश के शहीदों को नमन करते हुए बताया कि ऑपरेशन विजय के नाम से सन 1999 में पाक के कब्जे से अपनी चौकियों को मुक्त कराने हेतु 60 दिनों तक लड़े भयंकर युद्ध में पाक के हजारों सैनिक मारे गए। जबकि हमारे 527 वीर सपूतों ने मातृभूमि की रक्षा वीरगति प्राप्त की भारतीय सेना की गौरवशाली परंपरा का निर्वाह करते हुए मथुरा जनपद के 2 वीर सपूतों शहीद सोरन सिंह उम्मीद की नगरिया गोवर्धन मथुरा एवं शहीद नायक रवि करण सिंह नावली तहसील मार्ट मथुरा ने कारगिल युद्ध में अपनी शहादत देकर जनपद को गौरवान्वित किया। शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में जिला अध्यक्ष कैप्टन भंवर सिंह सूबेदार मेजर जवाहरलाल लाखन सिंह प्रेम सिंह बीपी सिंह बच्च सिंह मदन चौहान मनोज कुलश्रेष्ठ वीर नारी श्रीमती त्रिवेणी देवी श्रीमती सुधा श्रीमती रचना श्रीमती सीमा देवी श्रीमती मेघा प्रमोद कुमार राज सिंह रणधीर सिंह सोबरन सिंह आदि पूर्व सैनिकों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।