विमल पान मसाला की बिक्री और भंडारण मथुरा में हुए प्रतिबंधित

टॉप न्यूज़

विमल पान मसाला मानव उपभोग के लिए हो सकता है हानिकारक
मथुरा। पूर्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन मथुरा के डी ओ डॉ गौरी शंकर के निर्देशन में दिसंबर माह में जनपद में पान मसाला को लेकर छापामार कार्यवाही की गई थी जिसमें 17 दिसंबर 2020 को जनता जनरल स्टोर जय श्री कॉलोनी शाहगंज दरवाजा मथुरा से खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम ने विमल पान मसाले का नमूना लिया गया था जिसको जांच के लिए खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया था खाद्य प्रयोगशाला की रिपोर्ट में विमल पान मसाला मानव उपयोग के लिए खतरनाक एवं घातक हो सकता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए डीओ डॉ गौरी शंकर ने विमल पान मसाला को पूरे जनपद मथुरा में अग्रिम आदेशों तक बिक्री भंडारण पर रोक लगा दी गई है यदि विमल पान मसाला किसी बिक्रेता के पास इस बैच का पाया जाता है तो उसके खिलाफ एफएसएस एक्ट 2006 के अंतर्गत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love