समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में साधु-संत, पंडा समाज ने किया एसडीएम के खिलाफ धरना प्रदर्शन

टॉप न्यूज़

एसडीएम पर लगाए आस्था पर चोट पहुंचाने के आरोप

राधारानी कुंड से बेरीकेटिंग हटाने की मांग

गोवर्धन। एसडीएम के तुगलकी फरमान पर अहोई अष्टमी मेला स्थगित कर राधारानी कुंड की बेरिकेटिंग कर दिए जाने के विरोद में स्थानीय संत एवं पंडा समाज के लोगो ने समाजवादी पार्टी के प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में राधारानी कुंड पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान संत एवं पंडा समाज के लोगों ने एसडीएम पर आस्था पर चोट पहुंचाने का आरोप लगाया।
आज अर्द्ध रात्रि को संतान प्राप्ति की कामना के लिए निसंतान दम्पति राधारानी कुंड में स्नान पर्व लेने के लिए राधाकुंड आते हैं । लेकिन इस बार प्रशासन ने कोबिड 19 की गाइड लाइनों का बहाना बनाकर एसडीएम के तुगलकी फरमान पर राधारानी कुंड को बेरिकेडिंग कराकर सील कर दिया है। राधारानी कुंड सील करने के बाद स्थानीय संत एवं पंडा समाज के लोगो ने सपा नेता प्रदीप चौधरी के नेतृत्व में शनिबार को एसडीएम के खिलाफ राधारानी कुंड पर धरना प्रदर्शन कर विरोद जताया। प्रदीप चौधरी ने एसडीएम राहुल यादव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए आस्था पर चोट पहंचाने का आरोप लगाया है। धरना प्रदर्शन की सूचना पर तहसीलदार पवन पाठक, सीओ रविकांत पराशर मय फोर्स के मौके पर पहुंचे । तहसीलदार पवन पाठक ने दिन में कुंड की बेरिकेटिंग खोलकर स्नान कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद सपा नेता प्रदीप चौधरी ने धरना समाप्त किया । इस अवसर पर कृष्ण मुरारी, पोहप सिंह, पप्पन शुक्ला गोविंद शास्त्री, सचिन आदि मौजूद रहे।

Spread the love