जीएलए विवि में सद् भावना ब्लड बैंक ने लगाया रक्तदान शिविर, 176 छात्र-छात्राओं ने किया डोनेशन

टॉप न्यूज़

मथुरा। सद् भावना ब्लड बैंक ने एचडीएफसी बैंक के सहयोग से जीएलए विवि में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 176 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इसमें छात्र-छात्राओं के अलावा विवि स्टाफ ने भी रक्तदान किया। ब्लड डोनेशन के लाभ सभी को बताए। समय-समय पर इस प्रकार के कैंप लगाने पर जोर दिया गया।


आयोजित शिविर में डा.प्रदीप पाराशर ने छात्र-छात्राओं को रक्तदान के फायदे बताए। इससे शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है बल्कि तेजी से ब्लड बनता है। समय-समय पर रक्तदान करने की अपील भी की। जीएलए के डा.मनोज कुमार ने भी इस बारे में जानकारी दी। ब्लड डोनेशन कर रहे छात्र-छात्राओं एवं अन्य का हौंसला बढ़ाया। ब्लड बैंक के संचालक संजीव सारस्वत,डा.भूदेव सिंह, तरून,सुशील, रिंकू,राहुल,अर्पित,यतेन्द्र, धर्मेन्द्र ,बैंक के अधिकारी अनिल शर्मा,निमेष, भरत,रूप सिंह आदि मौजूद रहे। जीएलए की टीम ने शिविर में सहयोग किया। अतिथियों का स्वागत किया गया।

Spread the love